24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चाचा ने आंवले भेजे हैं’ सुनते ही महिला ने खोला दरवाजा, फिर…

दिनदहाड़े घर में घूसकर की लूट...महिला की गर्दन और कलाई पर मारे चाकू...

2 min read
Google source verification
niwari.jpg

टीकमगढ़/निवाड़ी. मध्यप्रदेश के निवाड़ी में शनिवार को बदमाशों ने बड़े ही शातिर अंदाज में एक घर में लट की वारदात को अंजाम दिया। घटना निवाड़ी के पृथ्वीपुर कस्बे की है जहां बदमाशों ने घर में मौजूद महिला पर चाकूओं से हमला किया और फिर घर में रखे जेवरात व करीब 50 हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है उसकी गर्दन व कलाई पर चाकू से गंभीर चोट की गई है। पुलिस फरार बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

'चाचा ने आंवले भेजे हैं'
पृथ्वीपुर कस्बे में रहने वाले श्रीराम समेले के घर पर दिनदहाड़े लूट की ये वारदात हुई। श्रीराम समेले पेशे से शिक्षक हैं और रोजाना की तरह शनिवार को भी सुबह स्कूल चले गए थे। बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 12 बजे दो बदमाश उनके घर पहुंचे और खुद को गांव के पुरोहित के बेटे बताते हुए कहा कि चाचा ने आंवले भेजे हैं। ये बात सुनकर घर में मौजूद शिक्षक श्रीराम समेले की पत्नी मीरा समेले ने घर का दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही दोनों बदमाश घर में दाखिल हो गए और मीरा सामले का मुंह दबाकर उनकी गर्दन पर कलाई पर चाकू से वार किया। इसके बाद बदमाश घर में रखे जेवरात व 50 हजार रुपए नकद लेकर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें- जूनियर डॉक्टर की गंदी बात..लेडी डॉक्टर को बंधक बनाकर की हैवानियत

महिला को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घायल हालत में महिला दर्द से कराहती हुई आसपड़ोस के लोगों को नजर आई तब कहीं जाकर घटना की जानकारी लगी। तुरंत ही शिक्षक श्रीराम समेले और पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया। वहीं दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। पुलिस जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी की बात कह रही है।

देखें वीडियो- बाइक चोरी का LIVE VIDEO