
टीकमगढ़. गर्मी का मौसम की शुरुआत होने वाली है और इससे पहले ही एक बार फिर मोबाइल के ओवरहीट होकर ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है। घटना टीकमगढ़ की है जहां मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ है और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। मोबाइल ब्लास्ट होने के कारण युवक के हाथ और जांघ में चोट आई है। युवक की जेब में मोबाइल रखा था जो अचानक तेज गर्म हुआ और फिर उसमें ब्लास्ट हो गया।
मोबाइल ब्लास्ट होने से झुलसा युवक
मोबाइल ब्लास्ट होने की ये घटना टीकमगढ़ जिले के डूडीयन खेरा गांव की है जहां रहने वाला नीरज नाम का युवक मोबाइल फटने से घायल हुआ है। घायल नीरज ने बताया है कि उसने करीबक साल पहले पोवा कंपनी का मोबाइल खरीदा था। रात में उसने मोबाइल को फुल चार्ज किया था और दोपहर के वक्त मोबाइल पेंट की जेब में रखा हुआ था। तभी अचानक मोबाइल अचानक हीट होने लगा। मोबाइल के गर्म होने का एहसास ही उसने मोबाइल निकालने के लिए जेब में हाथ डाला तभी मोबाइल में ब्लास्ट हो गया जिसके कारण उसके हाथ और जांघ में चोट आई है। उसे टीकमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
मोबाइल गर्म होने पर हो जाएं सावधान
बता दें कि गर्मी के मौसम में मोबाइल ब्लास्ट होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रही हैं। अमूमन हर बार ओवरहीट होने के बाद मोबाइल में ब्लास्ट होना पाया गया है ऐसे में अगर आपका मोबाइल भी ओवरहीट हो रहा है तो सावधान हो जाइए क्योंकि ज्यादातर फोन इस वजह से भी ब्लास्ट होते हैं और मोबाइल ब्लास्ट जानलेवा तक हो सकता है।
देखें वीडियो- धीरे-धीरे प्यार को बढ़ाएं हद से न गुजर जाएं !
Published on:
17 Feb 2023 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
