21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

monitor lizard : कैमरे के सामने गोहरे ने कई बार काटा, देखें वीडियो

तीन गोहरे का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा...  

2 min read
Google source verification
tikamgarh.jpg

टीकमगढ़. गोहरे (गुहेरा) नाम के जीव को लेकर कई तरह की कहानियां हैं। कुछ लोग कहते हैं कि इसके काटने से शरीर में इतनी गर्मी पैदा होती है कि इंसान की मौत हो जाती है। इसे कई लोग बेहद जहरीला भी बताते हैं लेकिन वाकई में क्या गोहरे जहरीले होते हैं ? इस सवाल का जवाब आज हम आपको बता रहे हैं। टीकमगढ़ में गोहरे का रेस्क्यू करने पहुंचे वन रक्षक ने डेमो कर ये बताया है कि गोहरे जहरीले नहीं होते हैं।

गर्ल्स स्कूल और मंदिर से पकड़े गोहरे
वन अमले को सूचना मिली थी कि शहर के चकरा तिगैला के पास स्थित मंदिर एवं बल्देवगढ़ के गर्ल्स स्कूल में गोहरे हैं। ऐसे में लोग इनसे डरे हुए थे। बल्देवगढ़ की गर्ल्स स्कूल में तो शिक्षकों के साथ ही छात्राएं भी बाहर थे। ऐसे में वन विभाग के वन रक्षक एवं रेस्क्यूअर हर्ष तिवारी ने मौके पर पहुंच कर तीन गोहरों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। पहले तो हर्ष तिवारी ने चकरा तिगैला के मंदिर से एक गोहरे का रेस्क्यू किया और फिर बल्देवगढ़ के गर्ल्स स्कूल से दो गोहरों के बच्चों को पकड़ा। इसके बाद उन्होंने लोगों के मन में गोहरे को लेकर पलने वाले अंधविश्वास एवं वहम को दूर करने के लिए इनके जहरीले न होने का एक लाइव डेमू भी दिया।

देखें वीडियो-

कैमरे के सामने खुद को गोहरे से कटवाया
वन रक्षक हर्ष तिवारी ने गोहरे के दोनों बच्चों को हाथ में पकड़कर उनसे तीन बार कैमरे और लोगों के सामने खुद को कटवाया। कैमरे के सामने उन्होंने खुद को गोहरों से एक दो बार नहीं बल्कि तीन बार कटवाया। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि गोहरे के अत्यधिक जहरीले होने की बाते महज अफवाह और वहम है। उन्होंने बताया कि यह अभी बच्चे है, बड़े होकर यही गुवा कहे जाते हैं। उनका कहना था कि इनमें कोई जहर नहीं होता है। हर्ष तिवारी ने बताया कि लगभग सभी जीव जंतु बारिश में निकलते हैं और इनके काट लेने पर लोग घबराहट के कारण ही मर जाते हैं, इनमेमं किसी तरह का जहर नहीं होता है।

देखें वीडियो-