10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

150 किमी. की रोड होगी डबल लेन, 410 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, जल्द मिलेगा मुआवजा

mp news: 150 किमी लंबी इस सड़क के लिए शासन ने 1699 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है...।

2 min read
Google source verification
road

mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के ओरछा से शामगढ़ तक की रोड को डबल लेन किया जा रहा है। हालांकि इस रोड का काम शुरू होने में अभी तीन से चार महीने का वक्त लगेगा। एनएच द्वारा इसके टेंडर जारी कर दिए गए हैं, लेकिन अभी इसके लिए भू-अर्जन काम होना शेष है। हालांकि विभाग ने इसके लिए भी तैयारी कर ली है। शाहगढ़ से ओरछा तक की लगभग 150 किमी लंबी सड़क के लिए कुल 410 हेक्टेयर निजी और 20.53 हेक्टेयर वन भूमि को अधिग्रहित किया जाना है।

ओरछा-शामगढ़ सड़क होगी डबल लेन

लंबे इंतजार के बाद शाहगढ़ से ओरछा हाइवे को डबल लेन किया जा रहा है। इसके लिए विभाग ने टेंडर जारी कर दिए है। विभाग द्वारा पहले चरण में टीकमगढ़ से ओरछा तक 79 किमी का टेंडर जारी कर दिया गया है तो टीकमगढ़ से शाहगढ़ का लगभग 65 किमी का दूसरा टेंडर जारी होने की प्रक्रिया में है। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह के अंदर यह भी ऑनलाइन कर दिया जाएगा। लगभग 150 किमी लंबी इस सड़क के लिए शासन ने 1699 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है।


यह भी पढ़ें- बिलखती रही बहन..भाई ने पहले कराई जमीन की लिखा-पढ़ी फिर दी पिता को मुखाग्नि..

410 हेक्टेयर निजी भूमि का होगा अधिग्रहण

विभाग की मानें तो तीन से चार माह में यह काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए राजस्व अमले ने जहां पूरी जमीन चिंहित कर पहले से नोटिस जारी कर अधिसूचना जारी करा दी है तो अब मुआवजे के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। एनएच के कार्यपालन यंत्री पंकज व्यास ने बताया कि भू अर्जन के बाद ही यह काम शुरू किया जाएगा। इस सड़क के निर्माण में टीकमगढ़ से ओरछा तक की सड़क में सबसे अधिक बायपास का निर्माण किया जाएगा। वहीं शाहगढ़ से ओरछा तक की सड़क का सबसे लंबा बायपास टीकमगढ़ का होगा। यहां पर 20 किमी लंबे बायपास का निर्माण किया जा रहा है। वहीं टीकमगढ़ से ओरछा तक की सड़क में दिगौड़ा, ज्यौरा, बहौरी बराना, मड़िया, पृथ्वीपुर, नैगुवां को भी बायपास किया जाएगा।


यह भी पढ़ें- शादी से एक दिन पहले दूल्हा बोला 'बड़ी नहीं छोटी बहन से करेगा शादी..'