
mp news: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका को रेस्टोरेंट में गोली मार दी। युवती को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वो जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है। वहीं गोली मारने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिससे पूछताछ की जा रही है। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
घटना शहर के ईदगाह मार्केट में मंगलवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक रेस्टोरेंट में गोली चल गई। गोली एक युवती को लगी है जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती का नाम अमिषा जैन है कि कपिल तिवारी नाम के युवक के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान कपिल ने अमीषा को गोली मार दी। गोली अमीषा के सीने में लगी है। आरोपी कपिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बताया जा है कि कपिल और अमीषा का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। लेकिन बीते दिनों अमीषा के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी बात को लेकर कपिल ने उसे आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया था। दोनों बैठकर बात कर रहे थे तभी कपिल ने उससे शादी करने के लिए कहा और साथ में लाई सिंदूर की डिब्बी निकाल ली। अमीषा ने हाथ मारकर सिंदूर की डिब्बी गिरा दी तो कपिल ने कट्टा निकाला और अमीषा को गोली मार दी।
Updated on:
14 Jan 2025 04:53 pm
Published on:
14 Jan 2025 04:52 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
