
imd warning heavy rain till 6th july (फोटो सोर्स- Patrika.com)
mp weather update: लगातार हो रही बारिश अब रुकने का नाम नहीं ले रही है। आठ सालों में सबसे अधिक बारिश जून महीने में दर्ज की गई है। आज तक जिले में 421 एमएम यानी 18 इंच का आंकड़ा कृषि वैज्ञानिकों ने दर्ज किया है। इसके साथ ही आगामी 6 जुलाई तक अधिक बारिश (heavy rain) होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। इस प्रकार की बारिश से खरीफ की फसलों में देरी हो जाएगी। जिससे किसानों को खेती संबंधी कई समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। हालांकि कृषि विभाग का दावा कर रहा है कि फसल बोवाई में देरी हो सकती है। (imd warning)
कृषि विभाग के अधिकारी ने बताया कि टीकमगढ़ जिले में 17 जून से लगातार बारिश हो रही है। इससे अधिक एक जुलाई की रात से छह जुलाई तक हो सकती है। उनका कहना था कि 15 जून से 15 जुलाई तक बारिश का समय रहता है, लेकिन बीच में बारिश रुकने से बोवाई हो जाती थी। जिसके बाद उड़द, सोयाबीन, मक्का, ज्वार के साथ अन्य फसलों को बो दिया जाता था। हालांकि, इन दिनों मौसम (monsoon) खुलने का नाम नहीं दे रहा है। जिसके कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है।
जब से बारिश शुरू हुई, तब से एक बार भी नहीं रुकी। जुलाई का महीना शुरू हो गया है। बारिश अधिक होने से बोवनी के लिए खेतों मैं बतर नहीं आएंगा, पांच जुलाई तक अधिक बारिश होने की संभावना है। इससे किसानों नुकसान होगा।
डॉ. दीपक कोरडे, वैज्ञानिक कृषि कॉलेज टीकमगढ़।
15 जून से 15 जुलाई तक बारिश का समय रहता है। बीच में बारिश रुक जाए तो बोवनी हो सकती है। इस प्रकार की बारिश से खरीफ फसलों की बोवाई में देरी होगी, लेकिन आगामी रबी सीजन की फसल को फायदा होगा।
डीके जाटव, मृदा परीक्षण अधिकारी टीकमगढ़।
कृषि वैज्ञानिक डॉ. दीपक कोरडे ने बताया कि दो जुलाई को 116 एमएम, तीन जुलाई को 34 एमएम, चार जुलाई को 404 एमएम, पांच जुलाई को 79 एमएम और छह जुलाई को 68एमएम बारिश होने की संभावना है। उनका कहना था कि पांच जुलाई तक 329 एमएम यानी 14 इंच बारिश दर्ज की जाएगी।
Published on:
02 Jul 2025 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
