21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘चिंटू बार-बार घर पर बुलाता है’…परेशान महिला ने किया ये..

obscene messages: महिला का आरोप- चिंटू फोन पर गंदे-गंदे मैसेज करता है फोन कर बार-बार घर बुलाता है...।

less than 1 minute read
Google source verification
tikamgarh

obscene messages: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपने ही गांव के रहने वाले चिंटू यादव नाम के युवक के खिलाफ एसडीओपी से शिकायत की है। महिला ने चिंटू पर अश्लील मैसेज भेजने और गंदी बातें करने का आरोप लगाया है। एसडीओपी ने महिला की शिकायत को गंभीरता से लिया जिसके बाद आरोपी चिंटू पर 78 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

'चिंटू बार-बार घर पर बुलाता है'

पति के साथ एसडीओपी के पास शिकायत लेकर पहुंची महिला ने लिखित में शिकायत की है। अपनी शिकायत में महिला ने बताया है कि गांव का ही रहने वाला चिंटू यादव उसे कई दिन से परेशान कर रहा है। वो मोबाइल पर उसे गंदे-गंदे मैसेज करता है और फोन पर उल्टी सीधी बातें करता है इतना ही नहीं उसे बार-बार घर पर बुलाता है। महिला आरोपी की हरकतों से परेशान हो चुकी है और उसने अपनी जान को भी खतरा बताया है।


यह भी पढ़ें- जयपुर में युवती के साथ घूमती मिली दो बच्चों की मां, 10 दिन पहले 'युवक' संग भागी थी..


पुलिस ने दर्ज की शिकायत

पीड़ित महिला का ये भी कहना है कि चिंटू की शिकायत लेकर जब भी पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उससे कहा कि सबूत लाकर दो। अब वो चिंटू की हरकतों से परेशान आ चुकी है इसलिए पति के साथ एसडीओपी कार्यालय में आकर शिकायत की। इधर पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी चिंटू के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में ले लिया है।


यह भी पढ़ें- जयपुर से प्रेमी संग घूमकर लौटी पत्नी, स्टेशन पर इंतजार कर रहा था पति फिर…