25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

24 घंटे बंद रहेगा ‘ओरछा-झांसी Highway’, कटेगा सीधा संपर्क

MP News: 2 जुलाई की रात 11 बजे से 3 जुलाई की रात 11 बजे तक इस मार्ग को बंद रखने की अनुमति दी गई है।

2 min read
Google source verification
प्रतिकात्मक फोटो (सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी की पर्यटन नगरी ओरछा को झांसी से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित रेलवे के अंडर पास में जलभराव की समस्या खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। रेलवे एक बार फिर से इसकी मरम्मत कराने जा रहा है। ऐसे में 2 एवं 3 जुलाई को यहां से आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। अब ओरछा से झांसी और झांसी से ओरछा आने वाले आमजन के साथ ही श्रद्धालुओं को घूम कर आना-जाना पड़ेगा।

बंद रहेंगे रास्ते

उत्तर मध्य रेलवे के सहायक मंडल अभियंता ने एनएच -29 पर ओरछा रेलवे के पास बने हुए अंडर पास की रोड के सरफेस की मरम्मत के लिए प्रशासन से आवागमन को प्रतिबंधित करने की अनुमति मांगी थी। इस पर कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में 2 जुलाई की रात 11 बजे से 3 जुलाई की रात 11 बजे तक इस मार्ग को बंद रखने की अनुमति दी गई है। ऐसे में 24 घंटे के लिए यह मार्ग पूरी तरह से बंद रहेगा। विदित हो कि ओरछा को झांसी से सीधे जोड़ने वाला यह प्रमुख मार्ग है।

इसी मार्ग से झांसी, ग्वालियर से लेकर दिल्ली तक के श्रद्धालु सीधे ओरछा आते हैं। अब यह मार्ग 24 घंटे बंद रहने पर श्रद्धालुओं को कुम्हर्रा भट्टा गांव होकर आना-जाना पड़ेगा। ऐसे में लोगों को 5 किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाना होगा।

ये भी पढ़ें: घबराहट में तेजी से फैलता है 'सांप का जहर', बचने के लिए करें ये 4 काम

तीसरी बार हो रही मरम्मत

विदित हो कि इस अंडर पास की रेलवे द्वारा तीसरी बार मरम्मत कराई गई है। निर्माण के समय इस पर ध्यान न देने से यहां पर हर समय जल भराव की परेशानी बनी रहती है। बारिश के समय में तो यह परेशानी और भी जटिल हो जाती है। रेलवे द्वारा पहले भी दो बार किए गए काम के बाद इसका स्थाई समाधान नहीं हो सका है और अब तीसरी बार यहां पर मरम्मत की जा रही है।