31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पान वाले की बेटी बनी उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, UPPSC में हासिल की ये रैंक

मध्य प्रदेश की मोहसिना बानों ने UPSC की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल करके परिवार के साथ साथ प्रदेशभर का मान बढ़ाया है।

2 min read
Google source verification
News

पान वाले की बेटी बनी उत्तर प्रदेश में डिप्टी कलेक्टर, UPPSC में हासिल की ये रैंक

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ की रहने वाली मोहसिना बानों ने UPSC की परीक्षा में 7वीं रैंक हासिल करके परिवार के साथ साथ प्रदेशभर का मान बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी यूपीपीएससी की तरफ से जारी किए गए आखिरी सिलेक्शन रिजल्ट में मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ में रहने वाले हाजी इकराम खां की बेटी मोहसिना बानो ने 7वीं रैंक हासिल की है। पिता हाजी इकराम शहर के पुराना बस स्टैंड के पास पान और किराने की दुकान लगाते हैं। वहीं, मोहसिना की मां शाहजहां बानो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता हैं।

परिजन का कहना है कि, मोहसिना को बचपन से पढ़ने का बेहद शौक था। शहर से ही उसने प्राथमिक शिक्षा हासिल की थी। वहीं, 10वीं कक्षा में उसने जिलेभर में तीसरा स्थान हासिल किया था। एक्सीलेंस स्कूल से मैथ सब्जेक्ट से 12वीं में जिले में टॉप किया। 10वीं - 12वीं में सफलता हासिल करने पर दोनों बार तत्कालीन कलेक्टर ने उसे सम्मानित भी किया था। बस, कलेक्टर से मिले इसी सम्मान ने उसे सिविल सर्विसेज में जाने के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़ें- 15 अप्रैल से निजी अस्पतालों में नहीं होगा आयुष्मान कार्ड से मरीजों का इलाज, जानें वजह


पहले नायब तहसीलदार, फिर बनी डिप्टी कलेक्टर

पिछले दिनों साल 2021 का परीक्षा परिणाम जारी किया गया था। इसमें 5वीं रैंक हासिल करने के साथ मोहसिना उत्तर प्रदेश में नायब तहसीलदार बन गई थी। 27 अप्रैल को झांसी में ज्वॉइन करने के साथ मोहसिना को प्रशिक्षण में जाना था। लेकिन इसके पहले ही उसका डिप्टी कलेक्टर के लिए चयन हो गया।

यह भी पढ़ें- ड्रेस, कोर्स या अन्य सामान खास दुकान से खरीदने का दबाव नहीं बना सकते प्राइवेट स्कूल, एक शिकायत पर होगी जेल


मोहसिना ने बताया सफलता का राज

वहीं, डिप्टी कलेक्टर के लिए चयनित होने पर मोहसिना बानो ने कहा, लक्ष्य निर्धारित करके सच्ची लगन और ईमानदारी से मेहनत करें तो सफलता जरूर मिलती है। उन्होंने कहा कि, तैयारी के लिए खासतौर पर सिलेबस और उसके साथ साथ गत वर्षों के प्रश्नों पर फोकस रखना सबसे जरूरी है। पहली बार में अगर सफलता नहीं मिले तो निराश न हों। पूरी लगन और निष्ठा के साथ प्रयास करते रहें, इसी में सफलता है।