
टीकमगढ़/निवाड़ी. निवाड़ी के तरिचर कलां गांव में शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की शिनाख्त गांव के ही रहने वाले बृजेन्द्र राय के तौर पर हुई है। मृतक के सीने पर एक सुसाइड नोट भी चिपका हुआ था। ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की।
सीने पर सुसाइड नोट चिपकाकर लगाई फांसी
गांव के बाहर बरगद के पेड़ पर व्यक्ति के फांसी लगाने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पेड़ से नीचे उतारा। मृतक बृजेन्द्र राय के सीने पर एक सुसाइड नोट भी चिपका हुआ था जिसमें उसने विद्युत विभाग की कुर्की और आबकारी ठेकेदार दिनेश राय से परेशान होकर खुदकुशी करने की बात लिखी है। बताया जा रहा है कि बड़ी माता मंदिर के पास बृजेंद्र राय नामक युवक ने पहले कागज पर खुदकुशी करने की वजह लिखी, फिर उसी कागज को अपने सीने पर चिपका कर फांसी लगा ली।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
ग्रामीण के खुदकुशी करने की सूचना मिलने के बाद चौकी प्रभारी गौरव राजोरिया, पुलिस बल और एफएसएल टीम की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि शव को नीचे उतरवाकर उसे पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। मामले की जांच की जा रही है जो सुसाइड नोट मिला है उसके आधार पर मामले की तफ्तीश की जा रही है। मृतक के परिजनों के बयान भी लिए जाएंगे, उसके बाद जो सत्य सामने आएगा उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
19 Mar 2022 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
