23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी की पर्यटन नगरी लेकर बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से बैन होगी ये वस्तु

single use plastic: मध्य परेश के टीकमगढ़ में स्थित राज्य की पर्यटन नगरी ओरछा में अब 1 अप्रैल से सिंगल सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह बैन लग जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत कलेक्टर ने लिया फैसला।

less than 1 minute read
Google source verification
single use plastic will be completely banned from April 1 in Orchha Madhya Pradesh

single use plastic: मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक पर्यटन नगरी ओरछा में 1 अप्रैल से सिंगल यूज प्लास्टिक पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगा। इस निर्णय को लागू करने के लिए कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत नगर के व्यापारियों और होटल संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें इस प्रतिबंध की जानकारी दी गई और वैकल्पिक साधनों को अपनाने पर जोर दिया गया।

बैठक में इंदौर से आए सलाहकार मयंक दुबे ने सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभावों और इसे चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंधित करने की प्रक्रिया पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग न केवल पर्यावरण बल्कि मानव स्वास्थ्य के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका है। इसलिए, इसे नियंत्रित करना और धीरे-धीरे समाप्त करना आवश्यक है।

यह भी पढ़े- एमपी में तगड़ा 'पश्चिमी विक्षोभ' बिगाड़ेगा मौसम, चपेट में आएंगे 19 जिले

व्यापारियों और होटल संचालकों को निर्देश

कलेक्टर जांगिड़ ने व्यापारियों और होटल संचालकों को निर्देश दिया कि वे अपने प्रतिष्ठानों में प्लास्टिक उत्पादों का उपयोग पूरी तरह से बंद करें और इसके स्थान पर वैकल्पिक साधनों को अपनाएं। उन्होंने अधिकारियों को सख्ती से नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, नगरवासियों से भी इस मुहिम में सहयोग की अपील की।

यह भी पढ़े- अब सरकारी बाबू नहीं अटका सकेंगे आपकी फाइल, कार्यालयों में शुरू हुई नई व्यवस्था

पर्यटन नगरी से जाएगा स्वच्छता का संदेश

ओरछा एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहां देश-विदेश से पर्यटक आते हैं। प्रशासन का मानना है कि इस अभियान से पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा और एक स्वच्छ पर्यटन नगरी का संदेश दूर तक जाएगा। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध से नगर का सौंदर्य भी बढ़ेगा और स्वच्छता के प्रति जागरूकता में वृद्धि होगी।