23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नवरात्र में मंदिर में रखी देवी मां की मूर्ति तोड़ने से फैला तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, देखें वीडियो

बीती रात अज्ञात लोगों ने मंदिर में रखी देवी की प्रतिमा तोड़ी..हिंदू संगठनों व स्थानीय लोगों में आक्रोश...

2 min read
Google source verification
tikamgarh.jpg

टीकमगढ़. एक तरफ जहां पूरे देश में नवरात्र में लोग देवी मां की आराधना में जुटे हुए हैं वहीं दूसरी तरफ टीकमगढ़ में एक मंदिर में रखी देवी मां की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। बीती रात अज्ञात लोगों ने मंदिर में रखी देवी मां की मूर्ति को तोड़ दिया। सुबह जब लोग मंदिर पहुंचे और देवी मां की मूर्ति को टूटा देखा तो देखते ही देखते पूरा गांव जमा हो गया और तनाव का माहौल बन गया।

देवी मां की मूर्ति तोड़ने से गांव में तनाव
घटना टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ थाना इलाके के भेलसी गांव की है जहां स्थित माता के मंदिर में रखी मूर्ति को बीती रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया। सुबह जब लोग पूजा अर्चना करने मंदिर पहुंचे तो देवी मां की टूटी हुई मूर्ति देख आक्रोशित हो गए। गांव के लोगों को जब देवी मां की मूर्ति तोड़े जाने की खबर लगी तो लोगों की भीड़ जमा हो गई और स्थिति तनावपूर्ण होने लगी। घटना का पता चलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा जो किसी भी अप्रिय घटना के मद्देनजर गांव में तैनात है।

यह भी पढ़ें- ममेरी बहन से इश्क करने की 'सजा' मौत, जानें पूरा मामला

आखिर किसने तोड़ी मूर्ति ?
मंदिर में रखी देवी मां की मूर्ति किसने तोड़ी ये सवाल अभी भी अनसुलझा है और पुलिस इसे सुलझाने में जुटी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि रात में मंदिर के पुजारी ने मंदिर का ताला लगाया था और सुबह जब मूर्ति टूटी हुई मिली तब भी ताला लगा हुआ था यानि किसी ने बाहर से ही किसी तरह से मूर्ति को तोड़ा है। वहीं मौके पर पहुंचे एएसपी व एसडीओपी ने लोगों को शांति बनाए रखने की समझाईश देते हुए मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम से भी मौके की जांच कराई गई है।

देखें वीडियो-