2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Heavy Rain: बारिश के पानी में बह गए टीकमगढ़-झांसी मार्ग के सड़क किनारे, 8 फीट तक मिट्टी बही

झांसी टीकमगढ़ हाइवे के किनारे 500 मीटर तक बह गए किनारे, वाहनों को क्रॉसिंग करने में आ रही मुश्किल...

less than 1 minute read
Google source verification
heavy rain

लगातार हुई बारिश में टीकमगढ़-झांसी रोड बहा।

Heavy Rain: दो दिन पहले हुई बारिश के पानी से झांसी टीकमगढ़ हाइवे के किनारे 500 मीटर तक बह गए हैं। जिसकी गहराई सात से आठ फीट हो गई है। जहां से वाहनों को क्रॉसिंग करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह स्थान हादसों को आमंत्रण देने लगे थे। स्थानीय लोगों की शिकायत पर हाइवे सडक़ की पटरियों की किनारों पर मिट्टी से पुराव किया जा रहा है।

झांसी-टिकमगढ़ एरिया में बुधवार को भारी बारिश से दिगौड़ा कस्बा की अस्पताल के पास बंडापुल नाला उफान पर आ गया था। बंडा पुल नाले से पुलिस थाना के पास तक तेज बारिश से झांसी हाइवे की किनारे की पटरियों की मिट्टी बारिश के पानी में बह गई थी। जिससे हाइवे किनारे की पटरियां पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। यहां पर सडक किनारे करीब 7 से 8 फीट गहरी हो गई। हालांकि दोपहर से पटरियां का पुराव शुरू हो गया है।

संबंधित खबरें

Rain Alert: चक्रवात ने बनाया लो प्रेशर, 21 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी

Rain Alert: ट्रफ लाइन को लेकर आया बड़ा अपडेट, रविवार, सोमवार, मंगलवार तीन दिन मूसलाधार बारिश का Red Alert


क्रॉसिंग के दौरान हो सकता है हादसा

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस सडक़ से हजारों की संख्या में छोटे-बड़े वाहन गुजरते है। अगर तेज रफ्तार वाहन आमने सामने होंगे तो क्रॉसिंग में दुर्घटनाओं का शिकार होना पड़ेगा। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिम्मेदार सडक़ का निरीक्षण करके पटरियों को भरने का कार्य शुरू कर दे। जिससे दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

ये भी पढ़ें: Heavy Rain: पेचवर्क पर 20 करोड़ खर्च, फिर भी छलनी, एमपी में पहली बार इस राजस्थानी टेक्नीक से बनेंगी सड़कें