
Swadesh Darshan scheme: मध्य प्रदेश की ओरछा नगरी भी गुलाबी नगरी जयपुर की तरह एक खास रंग और रूप में नजर आएगी। यूनेस्को की गाइडलाइन और केंद्र सरकार की स्वदेश दर्शन योजना के तहत ओरछा को पर्यटन का नया चमकता सितारा बनाने की तैयारी जोरों पर है। रामराजा मंदिर की परिधि के 3 किमी एरिया का समग्र विकास किया जाएगा, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 25 करोड़ रुपए का बजट मंजूर किया है।
पर्यटन विभाग ने इस योजना के लिए पूरी रूपरेखा तैयार कर ली है। विभाग के उपयंत्री पीयूष वाजपेयी ने बताया कि ओरछा नगर के सभी घरों को एक जैसे रंग और एक जैसी बाहरी डिज़ाइन में ढाला जाएगा। मकानों की दीवारें एकरूप होंगी और उन्हें पारंपरिक शैली में रंगा जाएगा ताकि पर्यटक जब नगर में प्रवेश करें तो एक सुंदर, समरस और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वातावरण का अनुभव कर सकें।
पर्यटकों की सुविधा के लिए ‘हॉप एंड हॉप’ बस सेवा शुरू की जाएगी। इस सेवा की खासियत यह है कि इसमें हर 20 मिनट में एक बस निर्धारित स्टॉपेज पर उपलब्ध होगी। एक दिन के पास से पर्यटक जितनी बार चाहें, बस में चढ़-उतर सकते हैं। इस सेवा में अंग्रेजी भाषा में ऑडियो गाइड भी मिलेगा, जो रास्ते में पड़ने वाले सभी प्रमुख स्थलों की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जानकारी देगा।
परियोजना के तहत गणेश दरवाजा से रामराजा मंदिर और वहां से लक्ष्मी मंदिर तक के समूचे क्षेत्र को विकसित किया जाएगा। इसमें बेहतर सड़कें, पथदर्शी साइनबोर्ड्स, विश्राम स्थल, स्वच्छता केंद्र और सौर ऊर्जा से चलने वाले प्रकाश स्तंभ शामिल होंगे।
पिछले दो सालों में ओरछा की ओर विदेशी पर्यटकों का रुझान लगातार बढ़ा है। वर्ष 2023-24 में 13,341 विदेशी पर्यटक ओरछा आए, जबकि वर्ष 2024-25 में यह संख्या बढ़कर 14,107 हो गई। इसका सीधा असर यहां की स्थानीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर देखने को मिल रहा है।
ओरछा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक सुंदरता ने अब सिर्फ पर्यटकों को ही नहीं, बल्कि फिल्म निर्माताओं को भी आकर्षित किया है। बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में ओरछा में शूट की जा रही हैं, जिससे इसकी पहचान देश और विदेश में और ज्यादा मजबूत हो रही है।
परियोजना के तहत न केवल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर ध्यान दिया जाएगा, बल्कि ओरछा की लोक संस्कृति, हस्तशिल्प और बुंदेली व्यंजनों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए अलग से बाजार और फूड स्ट्रीट्स विकसित की जाएंगी, जहां पर्यटक स्थानीय व्यंजन और कला का आनंद ले सकेंगे।
Published on:
06 Apr 2025 08:31 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
