29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड की इन 5 टॉप एक्ट्रेसेस ने साउथ फिल्मों से शुरू किया था कॅरियर, नाम कर देगा हैरान

प्रियंका ने अपने फिल्मी कॅरियर की नींव भी साउथ के साथ रखी थी।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jun 18, 2018

bollywobollywood top actresses started their career with south moviesod celebs

bollywood top actresses started their career with south movies

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस जो आज पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रही हैं। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत साउथ फिल्मों में काम कर के की है। आज वहीं एक्ट्रेसेस बॉलीवुड की सुपरस्टार हैं। तो आइए जानते हैं उन एक्ट्रेसेस के बारे में...

सोने से पहले ये काम करते हैं तैमूर, उनकी इस हरकत पर करीना और सैफ को आता है प्यार

पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ अफेयर से लेकर नरगिस फाखरी को छुपाने तक, इम्तियाज अली की कहानी है हैरान करने वाली

ऐश्वर्या राय बच्चन—
मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपने कॅरियर की शुरुआत 1997 की तमिल फिल्म 'इरूवर' से की थी, जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था।

अरमान की गर्लफ्रेंड नीरू ने इस वजह से वापस लिया केस, वजह जान हो जाएंगे भावुक

प्रियंका चोपड़ा—
प्रियंका चोपड़ा आज इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। इन दिनों वह अमेरिकी शो और सलमान के साथ फिल्म 'भारत' को लेकर सुर्खियों में हैं। बता दें कि प्रियंका ने अपने फिल्मी कॅरियर की नींव भी साउथ के साथ रखी थी। उनके कॅरियर की पहली फिल्म साल 2002 में आई तमिल फिल्म Thamizhan थी। इसमें उनके अपोजिट साउथ एक्टर विजय ने काम किया था।

गोगामेड़ी ने 'मणिकर्णिका' के प्रोड्यूसर को दी पीटने की धमकी, ये है बड़ी वजह

दीपिका पादुकोण—
दीपिका पादुकोण ने भी कॅरियर की शुरुआत कन्नड़ सिनेमा से की थी। उनकी फिल्म का नाम 'ऐश्वर्या' था जो कि साल 2006 में आई थी। इसमें उनके अपोजिट हीरो उपेंद्र थे।

स्टाइलिश अंदाज में पहुंची यूलिया वंतूर, डेजी शाह और सोनाक्षी सिन्हा, देखें तस्वीरें

कृति सेनन—
कृति सेनन के कॅरियर की पहली फिल्म तेलुगू Nenokkadine थी। इसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार महेश बाबू ने काम किया था।

पिता को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, कहा पिता से कभी नहीं रहे अच्छे रिश्ते

यामी गौतम—
यामी गौतम ने कन्नड़ फिल्म 'उल्लास उत्साह' से कॅरियर की शुरुआत की। इसमें उनके को-एक्टर गणेश थे।