3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

South की ये 5 जबरदस्त फिल्में OTT पर हैं मौजूद, ‘जवान’ और ‘पुष्पा’ के बाद आप इनके भी हो जाएंगे फैन

Best Thriller Movies on OTT: इस समय साउथ डायरेक्टर एटली ने निर्देशन में बनी फिल्म जवान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है ऐसे में OTT पर साउथ की कई फिल्में है जो आप आसानी से देख सकते हैँ।

less than 1 minute read
Google source verification
netflix.jpg

ओटीटी पर साउथ की फेमस 5 फिल्में जो आपको देखनी चाहिए

Romantic Web Series On OTT: हिंदी सिनेमा में पिछले कुछ दिनों से साउथ की फिल्मों के लिए एक अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है। अगर आप भी साउथ फिल्में देखना पसंद करते हैं तो इन पांच अंडररेटेड फिल्मों को ओटीटी पर आपको जरुर देखनी चाहिए।

Love Today: लव टुडे यह तमिल की एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है इसमें प्रदीप रंगनाथन, इवाना, रवीना रवि, योगी बाबू, सत्यराज और राधिका शरथकुमार जैसे साउथ के बड़े स्टार मौजूद हैं। यह फिल्म आपको नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी।

Yashoda: यशोदा साल 2022 में आई तमिल की एक्शन थ्रिलर फिल्म यशोदा में सामंथा रुथ प्रभु लीड रोल में हैं। इस फिल्म को आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।

Kadaisi Vivasayi: कदैसी विवासयी यह भी एक तमिल ड्रामा है, इसमें विजय सेतुपति और योग बाबू लीड रेल में हैं। इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भले ही कुछ खास नहीं रहा, लेकिन 'कदैसी विवासयी' को बेस्ट तमिल फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिल जा चुका है। इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।

Thiruchitrambalam: तिरुचित्रंबलम यह भी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म हैं, जिसमें एक डिलीवरी ब्वॉय की कहानी दिखाई गई है। इसे आप Sun NXT पर देख सकते हैं।

Bhoothakaalam: भूतकालम फिल्म मलयालम भाषा में बनी है यह एक हॉरर फिल्म है। फिल्म की कहानी बेहद डरावनी है, जिसे देखने के बाद आप रात भर सो नहीं पाएंगे। इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं।