
Devara meaning In Hindi
Jr NTR Janhvi Kapoor Movie Devara: जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म देवरा 27 सितंबर शुक्रवार को थिएटर में आ गई है. फिल्म का पहले दिन पहले शो में शानदार बज बना हुआ है। फिल्म को लेकर फैंस ने जो उम्मीद जताई थी फिल्म उसपर खरी उतरी है। अब ऐसे में फिल्म की कहानी से लेकर फिल्म का मतलब दर्शक जानना चाहते हैं। अक्सर साउथ की फिल्मों के मतलब बेहद दिलचस्प और मीनिंगफुल होते हैं। देवरा के साथ भी कुछ ऐसा ही है। देवरा का मतलब जानकर सोशल मीडिया पर फैंस ज्यादा काफी खुश नजर आ रहे है।
फिल्म ‘देवरा’ में जूनियर एनटीआर के अलावा सैफ अली खान खूंखार विलेन की भूमिका में हैं। इस फिल्म में जहां जूनियर एनटीआर का डबल रोल यानी पिता और बेटा दिखाया गया है। वहीं, भैरा नाम का राक्षस सैफ अली खान बने हैं। अब देवरा का असली मतलब क्या है वो भी सामने आ गया है। खुद जूनियर एनटीआर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि देवरा का मतलब भगवान होता है। अब साफ है कि एक राक्षस भगवान से मुकाबला करेगा। फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर है। फैंस को इसके मतलब के अलावा फिल्म की स्टोरी और कास्ट भी काफी पसंद आ रही है।
फिल्म ‘देवरा’ का डायरेक्शन कोरताला शिवा ने किया है। उनकी RRR के बाद ये दूसरी फिल्म है जो जूनियर एनटीआर के साथ की है। फिल्म में काफी तगड़े VFX देखने को मिल रहे हैं। खबर है कि फिल्म पहले दिन ही 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है। वहीं, वीकेंड पर फिल्म इससे भी ज्यादा का कलेक्शन करेगी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है।
Published on:
27 Sept 2024 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
