हवलदार पिता का बेटा है साऊथ का ये दिग्गज अभिनेता, अमिताभ से ज्यादा मिलती थी फीस
नई दिल्लीPublished: Nov 17, 2021 01:28:22 pm
एक साधारण व्यक्ति से फिल्म इंडस्ट्री का सितारा बनने का सफर एक आम इंसान के लिए आसान नहीं होता है। लेकिन कुछ गिने चुने लोग ऐसे भी होते हैं जो सभी बाधाओं को दूर करके एक राह पकड़ते हैं और अपने लक्ष्य तक पहुंचकर ही दम लेते हैं। आज हम ऐसे ही एक फिल्मी सितारे के जीवन के सफर को जानेगें।


हवलदार पिता का बेटा है साऊथ का ये दिग्गज अभिनेता, अमिताभ से ज्यादा मिलती थी फीस
हम बात कर रहें हैं तमिल सिनेमा के मेगास्टार माने जाने वाले सुपरस्टार चिरंजीवी की। 22 अगस्त, 1955 को आंध्र प्रदेश के मोगलथुर में जन्मे चिरंजीवी का असली नाम कोन्निडेला शिवशंकर वर प्रसाद है। चिरंजीवी के पिता पुलिस हवलदार थे, इस वजह से उनका ट्रांसफर होता रहता था। यही कारण है कि चिरंजीवी का बचपन गांव में दादा-दादी के पास बीता। बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था। कॉमर्स में ग्रैजुएशन करने के बाद वे (1976) में चेन्नई आ गए और यहां मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टिंग का कोर्स किया।