19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीड़ में भागकर Jr NTR को जिस फैन ने लगाया था गले, उसकी हुई संदिग्ध मौत! एक्टर ने की जांच की मांग

Jr NTR Fan Death: जूनियर एनटीआर ने अपने फैन श्याम की मौत को लेकर एक स्टेटमेंट रिलीज किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
jrr.jpg

एक्टर जूनियर NTR ने फैन की मौत जताया दुख

Jr NTR Fan Death: जूनियर एनटीआर के एक जबरा फैन थे। नाम था, श्याम. सोमवार 26 जून को उनका निधन हो गया। जूनियर एनटीआर के हर इवेंट में श्याम जाया करते थे। जूनियर एनटीआर भी श्याम को जानते थे। कई इवेंट में उनसे मुलाकात भी हुई थी। 26 जून को श्याम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, लेकिन उनके दोस्तों और परिवार वालों ने साजिश का आरोप लगाया है। श्याम की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर #WeWantJusticeForShyamNTR हैशटैग चला रहे हैं।

जूनियर एनटीआर ने की जस्टिस की मांग
एक्टर ने खुद अपने अकाउंट से ये दुख भरी खबर शेयर की। उन्होंने लिखा- "दुखी हूं श्याम की मौत से..उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। बहुत मुश्किल है मान पाना कि वो रहस्मयी परिस्थितियों में चल बसा...सरकारी उपक्रमों से अनुरोध है कि वो इसकी जांच करें।"

मौत पर उठे सवाल?
जूनियर एनटीआर के डाई हार्ड फैन श्याम की मौत से आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी बवाल मच गया है। विपक्ष (तेलुगू देशम पार्टी) के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्याम की मौत में युवजना श्रमिक रायतू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कैडर्स के शामिल होने का आरोप लगाया है।

एक्टर जूनियर एनटीआर ने अपने फैन की मौत पर जताया दुख IMAGE CREDIT:

जस्टिस की डिमांड
फैन श्याम के दोस्त और जूनियर एनटीआर के दोस्त ट्विटर पर न्याय की मांग कर रहे हैं। #WeWantJusticeForShyamNTR चल रहा है। इतना ही नहीं एक्टर Pawan Kalyan, Aadi Sivakumar, Nikhil Siddhartha और डायरेक्टर मारूति ने भी जांच की मांग उठाई है।

बता दें, श्याम एक्टर जूनियर एनटीआर का वही फैन है जिसने एक इवेंट में स्टेज पर चढ़ एक्टर से गले मिल उनके साथ फोटो क्लिक कराई थी। जूनियर एनटीआर ने भी सिक्योरिटी वालों को रोक फैन की इच्छा का सम्मान किया था।