
एक्टर जूनियर NTR ने फैन की मौत जताया दुख
Jr NTR Fan Death: जूनियर एनटीआर के एक जबरा फैन थे। नाम था, श्याम. सोमवार 26 जून को उनका निधन हो गया। जूनियर एनटीआर के हर इवेंट में श्याम जाया करते थे। जूनियर एनटीआर भी श्याम को जानते थे। कई इवेंट में उनसे मुलाकात भी हुई थी। 26 जून को श्याम ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली, लेकिन उनके दोस्तों और परिवार वालों ने साजिश का आरोप लगाया है। श्याम की मौत के बाद से ही सोशल मीडिया पर #WeWantJusticeForShyamNTR हैशटैग चला रहे हैं।
जूनियर एनटीआर ने की जस्टिस की मांग
एक्टर ने खुद अपने अकाउंट से ये दुख भरी खबर शेयर की। उन्होंने लिखा- "दुखी हूं श्याम की मौत से..उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। बहुत मुश्किल है मान पाना कि वो रहस्मयी परिस्थितियों में चल बसा...सरकारी उपक्रमों से अनुरोध है कि वो इसकी जांच करें।"
मौत पर उठे सवाल?
जूनियर एनटीआर के डाई हार्ड फैन श्याम की मौत से आंध्र प्रदेश की राजनीति में भी बवाल मच गया है। विपक्ष (तेलुगू देशम पार्टी) के नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने श्याम की मौत में युवजना श्रमिक रायतू कांग्रेस पार्टी (YSRCP) के कैडर्स के शामिल होने का आरोप लगाया है।
जस्टिस की डिमांड
फैन श्याम के दोस्त और जूनियर एनटीआर के दोस्त ट्विटर पर न्याय की मांग कर रहे हैं। #WeWantJusticeForShyamNTR चल रहा है। इतना ही नहीं एक्टर Pawan Kalyan, Aadi Sivakumar, Nikhil Siddhartha और डायरेक्टर मारूति ने भी जांच की मांग उठाई है।
बता दें, श्याम एक्टर जूनियर एनटीआर का वही फैन है जिसने एक इवेंट में स्टेज पर चढ़ एक्टर से गले मिल उनके साथ फोटो क्लिक कराई थी। जूनियर एनटीआर ने भी सिक्योरिटी वालों को रोक फैन की इच्छा का सम्मान किया था।
Published on:
28 Jun 2023 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
