
‘RRR’ के हिंदी वर्जन में Jr NTR और Ram Charan को किसने दी है आवाज, जान कर उड़ जाएंगे आपके होश
साउथ के सुपर डायरेक्टर कहे जाने वाले एस एस राजामौली (S S Rajamouli) की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धड़ाधड़ कमाई कर रही है. फिल्म में जूनियर एनटीआर (Jr NTR) और राम चरण (Ram Charan) के किरदारों को भी बेहद पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को किसने अपनी आवाज दी है. वैसे ये जानकर आप चौंक जाएंगे.
एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के डायरेक्शन में बनी ‘आरआरआर’ (RRR) को रिलीज हुए हफ्ता भर हो चुका है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म अब तक लगभग 500 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर चुकी है. साथ ही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म अभी इससे भी आगे कमाई कर सकती है. इस फिल्म ने फिलहाल इस समय की सबसे चर्चित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) को भी पीछे छोड़ दिया है. ये फिल्म सिनेमा के इतिहास में कई रिकॉर्ड्स बना सकती है.
फिल्म में राम चरण (Ram Charan), जूनियर एनटीआर (Jr NTR), अजय देवगन (Ajay Devgn) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आ रही हैं. साथ ही फिल्म में सभी के किरदारों को काफी पसंद भी किया जा रहा है. इस फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है, लेकिन इसके हिंदी वर्जन को ज्यादा पसंद किया जा रहा है. साथ ही लोग ये भी जानना चाहते हैं कि फिल्म के हिंदी वर्जन में जूनियर एनटीआर और राम चरण को किसने अपनी आवाज दी है. आपको ये जानकार हैरान होगी कि फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए दोनों की आवाज को किसी भी आर्टिस्ट ने नहीं दिया है, बल्कि अपने रोल में एनटीआर और राम चरण ने खुद डबिंग की है.
जी हां, उनके फैंस तह जब ये खबर पहुंची तो वो भी काफी हैरान थे. राम चरण पहले एक दो हिंदी फिल्मों में काम कर चुके हैं, लेकिन एनटीआर का ये पहला मौका था, जब उन्होंने अपनी फिल्म के हिंदी वजर्न में खुद की डबिंग की है. इसके अलावा 'द कपिल शर्मा शो' के दौरान में आलिया भट्ट ने इस बात का राज खोला था कि फिल्म के हिंदी वर्जन में किसी और डबिंग आर्टिस्ट ने नहीं बल्कि राम चरण और जूनियर एनटीआर ने ही अपनी आवाज़ दी है. साथ ही शो में एनटीआर ने कहा था कि 'हैदराबाद एक बहुत ही हिंदी भाषी शहर है. साथ ही स्कूली शिक्षा के दौरान मेरी पहली भाषा हिंदी थी, क्योंकि मेरी मां चाहती थीं कि मैं ये भाषा सीखूं'.
Published on:
01 Apr 2022 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
