9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘सिंघम’ एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, Kajal Aggarwal ने ऐसे किया बेबी बॉय का स्वागत

फिल्म 'सिंघम' एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. काजल ने काफी अलग और खूबसूरत अंदाज में ये खुशखबरी अपने फैंस को दी है और अपने बेटे का स्वागत किया है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 20, 2022

'सिंघम' एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, Kajal Aggarwal ने ऐसे किया बेबी बॉय का स्वागत

'सिंघम' एक्ट्रेस के घर गूंजी किलकारी, Kajal Aggarwal ने ऐसे किया बेबी बॉय का स्वागत

साउथ से लेकर बॉलीवुड में अपने दमदार अभिनय और खूबसूरती का जलवा दिखा चुकी काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के घर नन्हा मेहमान आया है. काजल ने हाल में बेबी बॉय को जन्म दिया है. साथ ही इस बात की खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ काफी अलग अंदाज में शेयर की है.

इससे पहले काजल ने अपनी प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी थी. साथ ही वो हर दिन अपने इंस्टाग्राम पर अपनी बेबी बंप के साथ फोटो-वीडियो साझा करती रहती थी. साथ ही वो अपने पति गौतम किचलू के साथ अपने प्रेग्नेंसी टाइम को काफी एंजॉय भी कर रही थीं.

यह भी पढ़ें: जब सरेआम Kareena Kapoor ने Katrina Kaif को कहा था भाभी, तब Ranbir Kapoor हो गए थे शाई

वहीं अब उन्होंने बेबी बॉय को जन्म दिया है. इसके अलावा उन्होंने अपने पति के साथ कुछ खूबसूरत फोटो शेयर की और साथ ही कैप्शन में अपनी पति का धन्यवाद किया कि वो हर सिचुएशन में उमके साथ बने रहे और उनका पूरा स्पोर्ट किया.

वह इस दौरान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थी और आए दिन बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं. काजल का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आता था. इससे पहले काजल अपने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वो पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रही थी.

साथ ही उन्होंने मदरहुड पर एक नोट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि 'इसे फेस करते हैं, मदरहुड के लिए तैयारी करना खूबसूरत हो सकता है, लेकिन मेसी भी. एक पल आपको लगता है सब कंट्रोल में है वहीं दूसरे पल आप परेशान हो जाते हैं'.

आगे काजल लिखती हैं ' आपको लगता है कि आप ये सब कैसे मैनेज करोगे'. काजल ने इस पोस्ट के साथ अपने इमोशन्स भी शेयर किए हैं. बता दें काजल अग्रवाल और गौतम किचलू 30 अक्टूबर 2020 को शादी के बंधन में बंध गए थे.

काजल और गौतम की शादी में परिवार और करीबी लोग शामिल हुए थे. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. गौतम एक बिजनेसमैन हैं. दोनों साथ में काफी खुश भी नजर आते हैं.

यह भी पढ़ें: Saif Ali Khan नहीं इस शख्स से होते-होते रह गई थी Amrita Singh की शादी, आखिरी समय घट गई थी ये घटना