scriptKalki 2 Update: आई खुशखबरी! ‘कल्कि’ के पार्ट 2 पर आया बड़ा अपडेट, नाग अश्विन ने बताया कब होगी रिलीज | Kalki 2898 AD sequel director Nag Ashwin share reveals said kalki 2 20 percent shooting complete | Patrika News
टॉलीवुड

Kalki 2 Update: आई खुशखबरी! ‘कल्कि’ के पार्ट 2 पर आया बड़ा अपडेट, नाग अश्विन ने बताया कब होगी रिलीज

Kalki 2898 AD Sequel Update: फिल्म कल्कि के दूसरे पार्ट पर बड़ा अपडेट आ गया है। जिसे सुनकर फैंस काफी खुश हो रहे हैं।

मुंबईAug 05, 2024 / 02:47 pm

Priyanka Dagar

कल्कि 2898 एडी का सीक्वल

कल्कि 2898 एडी का सीक्वल

Kalki 2898 AD Sequel Update: प्रभास की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म बन चुकी है। इस फिल्म की सक्सेस के बाद फैंस कल्कि के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब फिल्म के डायरेक्टर ने खुद फैस को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने बताया है कि फिल्म का दूसरा पार्ट यानी ‘कल्कि 2898 एडी 2’ कब तक बॉक्स ऑफिस पर पहुंचेगी। जनता इस फिल्म का लुफ्त कब उठा पाएंगे और फिल्म की शूटिंग को लेकर भी एक बड़ी जानकारी शेयर की है। ये सब सुनकर सोशल मीडिया पर मानों खुशी की लहर दौड़ गई हो। 

‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट का अपडेट (Kalki 2898 AD Sequel Update)

फिल्म कल्कि 2898 एडी 27 जून, 2024 को थिएटर पर रिलीज हुई थी। एक महीने बाद भी फिल्म ‘कल्कि’ बॉक्स ऑफिस पर तूफानी कमाई कर रही है और अब डायरेक्टर नाग अश्विन से लगातार पूछा जा रहा था कि इसका दूसरा पार्ट कब आएगा? नाग अश्विन ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत करते हुए बताया,”हां, दूसरे पार्ट पर काम चल रहा है। जब पहला पार्ट फिल्माया जा रहा था, तब हमने पहले शेड्यूल में इसके कुछ हिस्सों की भी शूटिंग कर ली थी। हमने करीब 20 दिनों तक शूटिंग की, लेकिन योजना और सोच के मामलों में अभी भी काफी कुछ करना बाकी रह गया है और दूसरे पार्ट को पूरा होने और रिलीज होने में पहले पार्ट जितना समय नहीं लगेगा।”
यह भी पढ़ें

श्रद्धा कपूर- राहुल मोदी का हुआ ब्रेकअप? इंस्टाग्राम पर दिए बड़े सबूत

नाग अश्विन ने आगे कहा, “हमारे साथ ऐसा नहीं हुआ कि हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहना पड़े। महाभारत में जो जैसा लिखा है हमने जनता को सब वैसा ही दिखाया है। हमारे देश के दर्शकों को हमारी अपनी कहानियों से रूबरू कराने का ये सही समय है। मुझे लगा कि ये कहानी हमें समय दर्शकों को बतानी चाहिए। हमारे देश में बहुत सारे दर्शक हैं। सिर्फ बड़े शहरों में ही नहीं, बल्कि छोटे शहरों में भी जो मार्वल और स्टार वार्स जैसी कहानियों को पसंद करते हैं। मुझे लगा कि हमें अपने घरेलू सुपरहीरो को तलाशना चाहिए।”

Hindi News/ Entertainment / Tollywood / Kalki 2 Update: आई खुशखबरी! ‘कल्कि’ के पार्ट 2 पर आया बड़ा अपडेट, नाग अश्विन ने बताया कब होगी रिलीज

ट्रेंडिंग वीडियो