
Kamal Haasan Birthday
Kamal Haasan Birthday: सुपरस्टार कमल हासन गुरुवार को 70 साल के हो गए। इस अहम मौके पर एक्ट्रेस बेटी श्रुति हासन ने अपने 'अप्पा' के लिए एक भावुक नोट लिखा और उन्हें 'नायाब हीरा' बताया।
श्रुति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'इंस्टाग्राम' पर अपनी और अपने पिता की जिम की एक फोटो पोस्ट की। फोटो में कमल एथलीजर पहने हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि एक्ट्रेस पूरी तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं। कैमरे की तरफ पीठ होने के कारण उनके चेहरे नहीं दिख रहे हैं।
कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन मुबारक हो अप्पा। आप एक नायाब हीरा हैं और आपके साथ चलना मेरे जीवन की सबसे पसंदीदा चीजों में से एक है। मुझे पता है कि आप भगवान में विश्वास नहीं करते, लेकिन आप हमेशा उनके चुने हुए बच्चे रहेंगे।'
श्रुति ने बताया कि वह 'उनके द्वारा की जाने वाली सभी जादुई चीजों को देखने के लिए हमेशा उत्साहित रहती हैं।'
एक्ट्रेस ने कहा, " चाहती हूं हम कई और जन्मदिन और सपनों के सच होने का जश्न मनाएं। आपसे बहुत प्यार करती हूं पा।"
बता दें कि कमल हासन ने तमिल, मलयालम, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और बंगाली फिल्मों में काम किया है। भारतीय सिनेमा के सबसे महान और सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक माने जाने वाले कमल हासन को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, नौ तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार नंदी पुरस्कार, एक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
कमल हासन को 1984 में कलैमामणि पुरस्कार, 1990 में पद्म श्री, 2014 में पद्म भूषण और 2016 में ऑर्डर ऑफ आर्ट्स एंड लेटर्स (शेवेलियर) से सम्मानित किया जा चुका है।
कमल ने 1960 की तमिल फिल्म 'कलथुर कन्नम्मा' में एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया।
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए तीन अलग अलग फिल्मों के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीते। ये फिल्में थीं 'मूंद्रम पिराई', 'नायकन' और 'इंडियन'।
अभिनेता को ने एस. शंकर द्वारा निर्देशित "इंडियन 2" में भी काम किया था। यह भारतीय फिल्म सीरीज का दूसरा पार्ट था और 1996 की फिल्म 'इंडियन' का सीक्वल था। उन्होंने सेनापति के रूप में अपनी भूमिका को फिर से दोहराया, एक वृद्ध स्वतंत्रता सेनानी जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ता है।
जल्द ही कमल 'इंडियन 3' और 'ठग लाइफ' में नजर आएंगे।
Updated on:
07 Nov 2024 01:00 pm
Published on:
07 Nov 2024 10:50 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
