5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Thug Life X Review: कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ दर्शकों को आई पसंद या हुए नाखुश, विवादों में फंसी इस मूवी के पढ़ें X रिव्यू

Thug Life X Review: कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ आज यानी 5 जून को रिलीज हो गई है। फिल्म का पहले दिन पहले शो का X पर रिव्यू आ गया है। आइये जानते हैं जनता के रिएक्शन…

2 min read
Google source verification
Kamal haasan movie Thug Life X Review in hindi

Thug Life X Review: साउथ सुपरस्टार कमल हासन इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं। 70 साल के कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ को लेकर जो विवाद चल रहा है उसके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है। फिल्म को देखकर जनता ने सोशल मीडिया पर रिएक्शन देने भी शुरू कर दिए हैं। कोई फिल्म को ब्लॉकबस्टर बता रहा है तो इसे कमल हासन की अब तक की सबसे खराब फिल्म कह रहा है, लेकिन लोगों को इस फिल्म का म्यूजिक काफी पसंद आ रहा है जो ए.आर रहमान ने दिया है।

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का रिव्यू (Thug Life X Review)

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ इस समय सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म को देखकर लोगों ने अपने रिव्यू देने शुरू दिए हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, “फिल्म तो ब्लॉकबस्टर होने वाली है।' दूसरे ने लिखा, “समय बर्बाद।” तीसरे ने लिखा, “तृषा काफी सुंदर लग रही है।” चौथे यूजर ने इसे बिलो एवरेज बताया है। वहीं, एक यूजर ने कहा, “वेरी डिस्पॉइंटेड! कभी नहीं सोचा था कि ये फिल्म इतनी खराब होगी।" एक ने लिखा, "मणिरत्नम की सबसे बड़ी ब्लेंडर फिल्म है।”

यह भी पढ़ें: सनी की ‘जाट’ अब काटेगी OTT पर बवाल, इस बड़े प्लेटफॉर्म पर आज हुई रिलीज

यह भी पढ़ें: IPL हारी युजवेंद्र चहल की टीम तो धनश्री ने किया पोस्ट, बोलीं- फाइनली…

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। फिल्म के ओपनिंग को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म 40 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर सकती है, अगर ये होता है तो फिल्म पहले दिन ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा देगी, लेकिन X के रिव्यू देख कुछ और ही साबित हो रहा है। बता दें, फिल्म ठग लाइफ में कमल हासन ने अपने से छोटी एक्ट्रेस तृषा कृष्णन के साथ बोल्ड सीन दिए हैं। इसे लेकर काफी ज्यादा विवाद हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग कमल को ट्रोल भी कर कर रहे है। अब देखना होगा कि फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है।