
यश ने अपनी वाईफ के लिए छोटी सी दुकान से खरीदी कैंडी
सुपरस्टार यश (Superstar Yash) की एक्टिंग के ही लोग नहीं दीवाने हैं बल्की पर्सनल लाइफ में सादगी फॉलो करने पर भी लोग उनपर मरते हैं। हाल ही में 'KGF' स्टार यश ने कुछ ऐसा ही किया है। इस दौरान फैंस ने उनकी फोटो क्लिक कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। फोटोज में एक्टर एक छोटी सी दूकान से अपनी वाईफ के लिए कैंडी खरीदते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों को एक्टर का ऐसा करना बहुत 'डाउन टू अर्थ' लग रहा है। एक्टर को दुकान से कैंडी खरीदते हुए फोटोज इंटरनेट पर वाइरल हो रही हैं।
यश (Yash) ने अपनी पत्नी राधिका पंडित (Wife Radhika Pandit) और बच्चों के साथ भटकल में चित्रपुर मठ मंदिर (Chitrapur Math Temple in Bhatkal) गए थे। इसी दौरान वहां मौजूद एक किराने की दुकान से खरीदारी करते हुए दिखे। वहीं उनके साथ-साथ फोटो में वाइफ भी कैंडी का आनंद लेती हुई दिखाई दे रही हैं। फैंस को यश का ऐसा करना बहुत पसंद आ रहा है और वो लगातार सुपरस्टार की तारीफ कर रहे हैं। बता दें ऐसा पहली बार नहीं है जब एक्टर ने फैंस का दिल जीता है, टॉलीवुड सुपरस्टार (Tollywood Superstar) तरह तरह की चीजें करते रहते हैं जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है।
Published on:
18 Feb 2024 08:43 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
