6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

KGF स्टार यश के जन्मदिन पर हुआ बड़ा हादसा, 3 लोगों की मौत; तीन लोग जिंदगी से लड़ रहे जंग

Actor Yash Birthday: साउथ सुपरस्टार यश के 38वें जन्मदिन एक बड़ा हादसा हो गया है। कर्नाटक में यश के जन्मदिन के लिए अभिनेता का बैनर लगाते समय उनके तीन प्रशंसकों की बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई है।

2 min read
Google source verification
kgf_star_yash.jpg

'केजीएफ' फेम यश की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। इनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं।

'केजीएफ' फेम यश की जबर्दस्त फैन फॉलोइंग है। इनके लाखों-करोड़ों फैंस हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता यश के तीन प्रशंसकों की सोमवार (8 जनवरी, 2024) को सुबह कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर तालुका के सुरंगी गांव में बिजली का झटका लगने से मृत्यु हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।। अभिनेता के फैंस उनके जन्मदिन के मौके पर उनका कट-आउट लगा रहे थे।

यह घटना कर्नाटक के गडग जिले के लक्ष्मेश्वर शहर के पास सोरानागी गांव में सोमवार तड़के हुई। घायल व्यक्तियों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान 24 वर्षीय हनुमंत हरिजन, 20 वर्षीय मुरली नादुमणि और 20 वर्षीय नवीन गाजी के रूप में की गई है। घटना में मंजूनाथ हरिजन, प्रकाश म्यागेरी और दीपक हरिजन को गंभीर रूप सेे झुलस गए हैं।

यह भी पढ़ें: आमिर खान के 11 साल के बेटे आजाद को बहन Ira Khan की शादी में मिली बड़ी जिम्मेदारी, सभी की होंगी उन पर निगाहें

गांव के युवाओं का एक समूह 8 जनवरी को 'केजीएफ' सीरीज के सुपरस्टार यश के जन्मदिन के अवसर पर उनके प्रति अपने प्यार का इजहार करने के लिए कट-आउट लगा रहा था। रात में अंधेरा होने के कारण हाईटेंशन बिजली का तार नजर नहीं आया।

स्थानीय विधायक चंद्रू लमानी ने लक्ष्मेश्वर के अस्पताल में घायल लोगों से मुलाकात की और घटना में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।

जिले के प्रभारी मंत्री एच.के. पाटिल ने कहा कि उन्होंने डीसी और एसपी से जानकारी जुटाई है और मृतकों के मुआवजे के संबंध में सीएम सिद्धारमैया से चर्चा करेंगे।

एसपी बी.एस. नेमागौड ने उल्लेख किया कि यश के प्रशंसकों का एक समूह, लगभग नौ सदस्य, लोहे के फ्रेम के साथ एक कट-आउट स्थापित कर रहे थे, जो बिजली के तार के संपर्क में आ गया। उन्होंने बताया कि दो घायलों की हालत गंभीर है।