
'रॉकी भाई' की KGF ही नहीं, बल्कि ये सुपरहिट फिल्में भी पर्दे पर मचा चुकी हैं धमाल, OTT पर हैं मौजूद
साउथ और कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार यश (Yash) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. उनकी ये फिल्म 14 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) और एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tondon) भी नजर आएंगी. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसको काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. यश के फैंस भी इस फिल्म को देखने के लिए उत्सुर नजर आ रहे हैं.
इससे पहले यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 1' (KGF Chapter 1) को देश ही नहीं पूरी दुनिया से बेहद प्यार मिला था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था. केजीएफ के अलावा यश की कई फिल्मों ने लोगों के बीच जमकर धमाल मचाया है. अगर आप साउथ फ़िल्में देखना पसंद करते हैं और खासकर यश की तो आज हम आपको उनकी ऐसी कुछ धमाकेदार फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आपको ऑनलाइन आसानी से देख सकते हैं.
Googly
यश की ये एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म की स्टोरी काफी अच्छी है. फिल्म में यश के साथ एक्ट्रेस कृति खरबंदा नजर आ रही हैं. फिल्म में दोनों की जोड़ी के साथ-साथ यश की जबरदस्त अदाकारी दर्शकों को खूब भाई. बता दें कि आप इस फिल्म को जी5 पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 7.4 है.
Masterpiece
साल 2015 में रिलीज हुई ये फिल्म भी एक ऐसी रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें आपको भरपूर एक्शन भी देखने को मिलेगा. यश के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस शान्वी श्रीवास्तव, चिक्कन्ना, सुहासिनी मणिरत्नम भी अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. आप इसे यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 6.3 है.
Mr. and Mrs. Ramachari
साल 2014 में आई ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है. यश के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस राधिका पंडित के अलावा अच्युत कुमार, मालविका अविनाश, साधू कोकिला दैसे कई कलाकार नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट्स की लव स्टोरी दिखाई गई है. आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 7.4 है.
Raja Huli
साल 2013 में रिलीज हुई इस फिल्म को गुरु देशपांडे ने निर्देशित किया हैं. ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म में यश के साथ एक्ट्रेस मेघना राज ने मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं. आप इस फिल्म को Jio सिनेमा पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 7.2 है.
Gajakesari
साल 2014 में रिलीज हुई यश की ये फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिस्टोरिकल फिल्म है, जिसमें जबरदस्त एक्शन के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा. यश के अलावा फिल्म में अमूल्य, अनंत नाग, साधू कोकिला, प्रभाकर, पुनीत राजकुमार भी नजर आ रहे हैं. आप इसे जी 5 पर देख सकते हैं. इसकी IMDb रेटिंग 6.7 हैं.
Published on:
03 Apr 2022 01:51 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
