
Khesari
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का नया गाना 'धुकुर धुकुर...' रिलीज हुआ है। रिलीज के एक ही हफ्ते में ये इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर इसे अब तक छह लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। बता दें कि यह भोजपुरी फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' का गाना है। इसमें दोनों ही स्टार्स के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।
जबरदस्त है केमिस्ट्री
भोेजपुरी फिल्म 'दुलहिन गंगा पार के' के नए गाने 'धुकुर धुकुर...' में खेसारी और काजल की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिलेगी। इस गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह ने गाया है। इसे आजाद सिंह ने लिखा है। भोजपुरी सिनेमा में खेसारी की काफी फैन फॉलोइंग है। बता दें कि खेसारी गोविंदा के बड़े फैन हैं और उनकी तरह डांस करना भी उन्हें काफी पसंद है। दिलचस्प बात यह है कि दुल्हिन गंगा पार के फिल्म से खेसारी की आठ साल की बेटी कृति भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। जहां खेसारी की फैन फॉलोइंग ज्यादा है वहीं काजल राघवानी की भी फैन फॉलोइंग किसी से भी कम नहीं हैं। गौरतलब है कि इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचाया है।
अपकमिंंग प्रोजेक्ट
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी अपकमिंग फिल्म 'संघर्ष' में नजर आने वाली है। बता दें कि ये जोड़ी भोजपुरी फिल्म की हिट जोड़ी बन चुकी है। जब भी ये जोड़ी सिनेमाघरों आती है तो धमाल मचा जाती है। बहरहाल, फिल्म 'संघर्ष' बेटीयों पर आधारित है। इस फिल्म से यह बताने की कोशिश की गई है कि केवल बेटे नहीं बल्कि बेटियां भी आपका वंश बढ़ाती हैं।
Published on:
28 Aug 2018 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
