25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्सीडेंट के बाद भी Khushbu Sundar ने जारी रखी यात्रा, बोलीं- न पहले कोई रोक पाया, न आज कोई रोक पाएगा

कार से जा रहीं थीं भारतीय जनता पार्टी बीजेपी की 'वेल यात्रा' में शामिल होने। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है। एक्ट्रेस ने ट्वीट में बताया सुरक्षित हूं और यात्रा जारी है।

2 min read
Google source verification
khusboo_sundar.png

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेत्री और पालिटिशन खुशबू सुंदर ( Khushbu Sundar ) की कार का बुधवार को तमिलनाडु के मेलमैरुथुर में एक्सीडेंट हो गया। वह भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) की 'वेल यात्रा' में शामिल होने जा रही थीं। खुशबू ने इस घटना की जानकारी अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

यह भी पढ़ें : कैंसर से पीड़ित एक्टर की हुई ऐसी हालत, पहचानना हुआ मुश्किल, वीडियो शेयर कर लोगों से मांगी मदद

'मेरे पति का विश्वास देखने को मिला'

खुशबू ने बुधवार को अपने ट्वीटर अकाउंट से जानकारी शेयर करते हुए लिखा,'मेलमैरुथुर के पास एक्सीडेंट हो गया... एक टैंकर हमारी ओर आता हुआ भीड़ गया। आपकी दुआओं और भगवान की कृपा से हम सुरक्षित हैं। मैं कुड्डालोर में वेल यात्रा के लिए जर्नी जारी रखूंगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भगवान मुरुगन ने हमें बचा लिया। मेरे पति का उनमें विश्वास देखने को मिला।'

'पता नहीं कंटैनर कहां से आ गया?'
इसके बाद एक और ट्वीट में खुशबू ने स्पष्ट किया कि एक कंटैनर आकर टकराया है, कोई और बात नहीं है। मेरी कार सही लैन में चल रही थी और ये कंटैनर पता नहीं कहां से आया और हमसे टकराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।'

यह भी पढ़ें : आमिर खान के भांजे इमरान ने छोड़ी एक्टिंग, अब करेंगे ये काम

'मैं सुरक्षित हूं और अपनी यात्रा को जारी रखे हुए हूं'
दुर्घटना की सूचना के बाद उनके कई शुभचिंतकों ने सोशल मीडिया के जरिए कुशलक्षेम पूछी। इस पर खुशबू ने ट्वीट में सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा,' जानकारी और शुभकामनाओं के लिए सभी का बहुत धन्यवाद। मैं ऋणी महसूस कर रही हूं। मैं सुरक्षित हूं और अपनी यात्रा को जारी रखे हुए हूं। न तो पहले मुझे कोई रोक पााया और न ही आज मुझे कोई रोक पाएगा। जिंदगी हर कदम एक नई जंग है। जीत जाएंगे हम तू अगर संग है।'

गलत हरकत पर मारा था शख्स को चांटा

पिछले साल अप्रेल में खुशबू बंगलौर में एक रैली में शामिल होने गईं थीं। रैली में भीड़ का फायदा उठाकर एक शख्स ने उनके साथ गंदी हरकत करने की कोशिश की थी। इस पर उन्होंने इस गुमनाम शख्य को थप्पड़ रसीद कर दिया था। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

कांग्रेस छोड़ बीजेपी में हुई शामिल
गौरतलब है कि खुशबू पिछले दिनों कांग्रेस पार्टी छोड़ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुईं थीं। कांग्रेस की लीडर सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में खुशबू ने पार्टी के बड़े नेताओं पर तानाशाही का आरोप लगाया था।