22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kubera:50 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ चमका ‘कुबेरा’, सफलता पर मेगास्टार चिरंजीवी का रिएक्शन वायरल कहा…

Megastar Chiranjeevi's reaction on success goes viral: फिल्म 'कुबेरा' की सक्सेस पार्टी में मेगास्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो धनुष की तारीफ करते नजर आ रहे है…देखें

less than 1 minute read
Google source verification
Kubera:50 करोड़ क्लब में एंट्री के साथ चमका 'कुबेरा', सफलता पर मेगास्टार चिरंजीवी का रिएक्शन वायरल कहा...

Kubera( social media)

Kubera: नेशनल अवॉर्ड विजेता कॉलिवुड स्टार धनुष, टॉलीवुड स्टार नागार्जुन और यंग एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की हाल ही में रिलीज हुई सामाजिक-राजनीतिक थ्रिलर फिल्म 'कुबेरा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और इसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉस मिला है। बता दें कि फिल्म ने अब तक ने अब तक 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और दुनिया भर के सिनेमाघरों में इसकी कमाई का सिलसिला अभी भी जारी है।

मेगास्टार चिरंजीवी का रिएक्शन वायरल

फिल्म की सक्सेस पार्टी में मेगास्टार का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो धनुष की तारीफ करते नजर आ रहे है। बता दें कि फिल्म कुबेरा की सफलता का जश्न रविवार शाम को एक भव्य कार्यक्रम के रुप में मनाया गया है, जिसमें मेगास्टार चिरंजीवी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके साथ ही फैंस और मीडिया को संबोधित करते हुए चिरंजीवी ने कहा कि डायरेक्टर शेखर कम्मुला का नागार्जुन को दीपक के किरदार के लिए चुनना और नागार्जुन का इस रोल को स्वीकार करना, ये फिल्म की पहली सफलता थी।

यह भी पढ़ें : Sardarji 3: दिलजीत दोसांझ की‘Sardarji 3’पर बैन की मांग तेज, पाकिस्तानी एक्ट्रेस को लेकर हो रहा विरोध

धनुष के भिखारी सीन का ज़िक्र करते हुए चिरंजीवी कहा

मेगास्टार चिरंजीवी ने एक सीन का ज़िक्र करते हुए कहा कि वो उसमें धनुष को भिखारी के किरदार में पहचान ही नहीं पाए और उन्होंने आगे कहा- शेखर कम्मुला की फिल्मों में हमेशा सच्चाई झलकती है। उन्होंने भले ही 25 सालों में केवल 10 फिल्में बनाई हों, लेकिन हर फिल्म ने दर्शकों के दिल को छुआ है, शेखर कम्मुला की सिनेमा की सफर पर हमे गर्व है।