
फिल्मों में शर्टलेस होने से कतराते हैं Mahesh Babu
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) अपनी दमदार एक्टिंग और ब्लॉकबस्ट फिल्मों के लिए जाने और पसंद किए जाते हैं. साथ ही उनकी गिनती इंडस्ट्री के हैंडसम एक्टर्स में की जाती है. महेश बाबू ने अपने दमपर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. उन्होंने बिन किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया है. इतना ही नहीं उनको साउथ इंडस्ट्री का ग्रीक गॉड कहा जाता है. उनकी जब भी कोई फिल्म आती हैं तो वो सुपहिट या ब्लॉकबस्ट साबित होती है. हाल में उनकी फिल्म 'सरकारू वारी पाटा' रिलीज हुई थी, जिनसे बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया.
वहीं उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'मेजर' रिलीज हुई है, जो इस समय सिनेमाघरों में लगी हुई, जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी फिलहाल के लिए अच्छ पकड़ बनाए हुए है. फिल्म अब तक तगड़ी कमाई कर चुकी है और दूसरे हफ्ते में भी दर्शक फिल्म को देखने पहुंच रहे हैं. इसके अलावा महेश बाबू अपनी फिटनेस और बॉडी के लिए काफी पसंद किए जाते हैं, जिसके लिए वो जिम में काफी पसीना बहाते हैं. खास बात ये है कि उनका अपना एक शानदार जिम हैं, जो उनके घर में ही है. टोन्ड बॉडी के लिए पहचाने जाने वाले महेश बाबू फिल्मों में शर्टलेस होना पसंद करते हैं.
महेश बाबू के फैंस उनको फिल्मों में शर्टलेस देखने के लिए पागल है, लेकिन एक्टर इस काम को करने से बचते हैं. बताया जाता है कि महेश बाबू उस फिल्म में काम नहीं करना पसंद करते हैं, जिसमें उनको शर्टलेस होने के लिए कहा जाता है. उनके फैंस ये जाने ते हैं कि एक्टर ने सिक्स पैक एब्स बनाने हुए हैं, लेकिन वो कभी किसी फिल्म में शर्टलेस नजर नहीं आए, केवल एक फिल्म को छोड़कर. साल 2014 में आई फिल्म 1 Nenokkadine में महेश बाबू शर्टलेस हुए थे. हालांकि, अब वो ज्यादातर फिल्मों में महेश बाबू ने ऐसा करने से बचते हैं.
बताया जाता है कि महेश बाबू ने कई फिल्मों में शर्टलेस होने का ऑफर ठुकरा दिया है, क्योंकि वे इसके खिलाफ हैं. खबरों की माने तो इंडस्ट्री के कई निर्देशक महेश बाबू से फिल्मों में शर्टलेस सीन करना चाहते थे, लेकिन जब भी एक्टर को ऐसी खबर का सामना करते हैं तो वो उस फिल्म या सीन के लिए मना कर देते हैं. एक रिपोर्ट की माने तो, उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि वे अपने शरीर का इस्तेमाल करके किसी फिल्म की मार्केटिंग करना पसंद नहीं करते. एक बार इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि 'वे उनके सिक्स पैक एब्स कब देख पाएंगे?, जिसके जवाब देते हुए महेश ने जवाब दिया था कि 'नहीं, कभी नहीं'.
Published on:
12 Jun 2022 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
