1 ही फिल्म में साथ नजर आएंगे 80 दशक के ये 4 एक्शन स्टार्स, जानें क्या है नाम?
Published: Jun 11, 2022 04:54:00 pm
बॉलीवुड फिल्ममेकर अहमद खान (Ahmed Khan) जल्द ही एक फिल्म बनाने वाले हैं, जिसमें इंडस्ट्री के 80 दशक के 4 एक्शन स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं.


1 ही फिल्म में साथ 'गदर' मचाएंगे 80 दशक के 4 एक्शन स्टार्स
फिल्ममेकर अहमद खान (Ahmed Khan) इन दिनों अपनी फिल्म 'ओम द बैटल विदइन' (Om the Battle Within) को लेकर काफी सुर्खियों में है. ये एक एक्शन फिल्म में है, जिसका दमदार ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है. फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजना सांघी, जैकी श्रॉफ, प्रकाश राज, आशुतोष राणा और प्राची शाह जैसे स्टार्स एक साथ नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में काफी सारा एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्ममेकर अहमद खान एक और फिल्म लेकर आने वाले हैं.