scriptPrabhas Will Soon Become Bridegroom Wedding Preparations Started | 'बाहुबली' Prabhas जल्द बनेंगे दुल्हा, शादी की तैयारियां हुईं शुरू; ये होगा दिन और तारीख! | Patrika News

'बाहुबली' Prabhas जल्द बनेंगे दुल्हा, शादी की तैयारियां हुईं शुरू; ये होगा दिन और तारीख!

Published: Jun 11, 2022 04:15:49 pm

Submitted by:

Vandana Saini

हाल में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, जिसके बाद अब फैंस 'बाहुबली' प्रभास (Prabhas) की शादी का इंतजार कर रहे हैं, जिनके लिए उनके परिवार वालों ने एक लड़की भी पसंद की है.

Prabhas Will Soon Become Bridegroom
Prabhas Will Soon Become Bridegroom
इस साल कई बड़े स्टार्स शादी के बंधन में बंध चुके हैं. इसी बीच 9 जून को साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) शादी के बंधन में बंध चुके हैं. वहीं अब फैंस को साउथ के सुपरस्टार और 'बाहुबली' प्रभास (Prabhas) की शादी को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. जी हां, फैंस ये जानना चाहते हैं कि साउथ के हैंडसम हंक प्रभास कब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं? तो ये खबर उनके फैंस के लिए हैं. फैंस को ये जानकर काफी खुशी होगी कि प्रभास इसी साल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जी हां, एक्टर इस साल ही दुल्हा बन सकते हैं.
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.