ऐसा क्या हुआ था Anushka Sharma-Vidya Balan से लेकर इन सेलेब्स के साथ? जो बयां करता है बॉलीवुड का काला सच
@westindia_f Wikki and Nayan Visit Tirumala to seek blessings@VigneshShivN#Nayanathara #VigneshShivanWedsNayanthara #VigneshShivan #VigneshShivanNayantharaWedding #WikkiNayan #WikkiNayanWedding #NayantharaVigneshShivan #south #wedding #viral #Tweet #BollywoodNews #celebrity pic.twitter.com/TimSZd9CFr
— WestIndia Fashion (@westindia_f) June 11, 2022
वहीं उनकी इस गलती को मंदिर प्रबंधक ने पकड़े लिया और इसको लेकर वो काफी भड़क गए, जिसकी वजह से उनके सिर पर ये नई मुसीबत आन पड़ है. सामने आ रही खबरों की माने तो तिरुमाला तिरपति देवास्थनम बोर्ड के चीफ विजिलेंस सिक्योरिटी ऑफिसर, नरसिम्हा किशोर ने इस बारे में बताया कि 'नयनतारा मादा स्ट्रीट पर चप्पलों में चलती दिखीं, जिसका काफी धार्मिक महत्व है. इस दौरान नवविवाहित जोड़े ने यहां के नियमों का उल्लंघन किया है. साथ ही उन्होंने वहां तस्वीरें खिंचवाई जहां कैमरों की अनुमति नहीं है'. उन्होंने आगे कहा कि 'वो मादा स्ट्रीट पर चप्पलों में घूमती दिखीं'.
Just 🫶🏻 #wikkynayanwedding #NayantharaVigneshShivan pic.twitter.com/LWCPdVwcDF
— Nayanthara✨ (@NayantharaU) June 9, 2022
नरसिम्हा किशोर ने आगे बताया कि 'हमारी सिक्योरिटी ने इस पर तुरंत एक्शन लिया. हमने सीसीटीवी फुटेज में नोटिस किया कि उन्होंने वहां फोटोशूट भी किया था'. नरसिम्हा किशोर ने बताया कि 'हम नयनतारा को नोटिस भेज रहे हैं. हमने उनसे बात भी की है और वो खुद प्रेस को एक माफीनामे का वीडियो जारी करना चाहती थी. हालांकि हम उन्हें कानूनी नोटिस भेज रहे हैं'. वहीं बताया जा रहा है कि इस चप्पल कॉन्ट्रोवर्सी के बाद उनके साथ मौजूद उनके पति विग्नेश शिवन ने अपनी पत्नी की ओर से ट्रस्ट से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि 'उनकी पत्नी तिरुपति मंदिर में काफी आस्था रखती हैं. ये गलती अनजाने में हुईं'.