इस वीडियो में उर्फी जावेद ब्लू कलर की स्विमवियर के साथ रंगिन रस्सियों से बनी ड्रेस बने नजर आ रही है. साथ ही अपनी कातिलाना अदाओं से फैंस को अपना दीवाना बना रही है. वहीं इस वीडियो का शेयर करते हुए उर्फी लिखती हैं 'सर्दी या गर्मी'. इसके अलावा उनके इस वीडियो पर जहां एक तरफ फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनको ट्रोल करने से भी बाज नहीं आ रहे. कुछ यूजर्स का कहना है कि 'और क्या-क्या देखना बाकी है अभी बता दो'. वहीं दूसरा यूजर लिखता है 'कुछ तो छोड़ दो या मेट गाना जाकरही मानोगी'.
यह भी पढ़ें
Salman Khan को मारने के लिए घर तक पहुंच गया था 'शार्प शूटर'! धीरे-धीरे खुल रहे चौंका देने वाले खुलासे
#UrfiJaved serving us new look for a new day pic.twitter.com/Aj8N3Ym3I9
— Mumbaipressnews (@MumbaiPressNews) June 10, 2022

इतना ही नहीं तीसरा यूजर लिखता है कि 'मछली पकड़ने का जाल लगाना बेहतर होता… जो अगले स्तर पर होता…'. एक और अन्य यूजर लिखता है कि ‘कतरन कपड़ों का सही इस्तेमाल तुम ही कर रही हो उर्फी, वाह उर्फी.’ एक और यूजर लिखता है कि ‘ऐसी रस्सी से हमारे यहां गाय भैंसों को बांधा जाता है’. इसके अलावा भी उर्फी के इस वीडियो पर ऐसे बेहद से कमेंट्स देखने को मिल जाएंगे. इससे पहले भी उर्फी के ऐसे कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें कभी वो ट्रांसपेरेंट ड्रेस, रस्सियों से बनी ड्रेस या मेट से बनी ड्रेस पहने नजर आती हैं.