
बर्थडे पर जारी हुआ Naga Chaitnya की 22वीं फिल्म का फर्स्ट लुक जारी
Custody: साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इसी खास मौके पर एक्टर की 22वीं फिल्म का टाइटल और फर्स्ट लुक जारी हुआ है। चैतन्य जल्द ही वेंकट प्रभु (Venkat Prabhu) द्वारा निर्देशत फिल्म 'कस्टडी' (Custody) में नजर आने वाले हैं, जिसका एक छोटा सा टीजर (Custody Teaser Release) रिलीज किया गया है, जिसको एक्टर के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अब फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से वेट कर रहे हैं। साथ ही नामा चैतन्य ने भी अपनी फिल्म का एक पोस्ट जारी करते हुए कैप्शन में लिखा 'आपको मेरे अगले #NC22 का प्री-लुक पोस्टर लाना। असल में इस बारे में उत्साहित हैं'। साथ ही उनके इस पोस्ट को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
आज उनके जन्मदिन के मौके पर उनकी फिल्म का फर्स्ट लुक और टीजर जारी हुआ है। इस फिल्म में चैतन्य के साथ एक्ट्रेस कीर्ति शेट्टी (Krithi Shetty) नजर आने वाली हैं। इतना ही नहीं कस्टडी प्रोजेक्ट चैतन्य के अब तक के करियर की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इसके अलावा चैतन्य के जन्मदिन के मौके पर फिल्म के निर्माताओं ने फिल्म के पहले पोस्टर का अनावरण किया।
साथ ही इस बारे में फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श (Taran Adarsh) ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस फिल्म से जुड़ी जानकारी साझा की और लिखा 'नागा चैतन्य और वेंकट प्रभु साथ में NC22 की फिल्म 'कस्टडी' में साथ काम करने जा रहे हैं। #NagaChaitanya के जन्मदिन पर आज, यहां उनके #Telugu #Tamil फिल्म #NC22 की #Firstlook और शीर्षक घोषणा है'।
यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya Birthday: पहले सेट पर मुलाकात, फिर दोस्ती, प्यार और तलाक... कुछ ऐसी थी Naga Chaitanya और Samantha Ruth की कहानी
वहीं अगर इस फिल्म के बारे में ज्यादा बात करें तो, ये फिल्म अगले साल 2023 तक ही रिलीज होगी। फिलहाल, फैंस को इस फिल्म के ट्रेलर आने का बेसब्री से इंतजार है। साथ ही इससे पहले चैतन्य को आखिरी बार उनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) में देखा गया था। फिल्म में एक्टर एक सोल्जर के किरदार में नजर आए थे।
इस फिल्म में चैतन्य ने बॉलीलुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के साथ सिल्वर स्क्रीन साझा की थी। इस फिल्म में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और मोना सिंह (Mona Singh) भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास चल नहीं पाई, लेकिन ये फिल्म इन दिनों ओटीटी पर खूब धमाल मचा रही है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर नहीं थम रहा Ajay Devgan-Tabu की 'दृश्यम 2' का जादू, पांचवें की कमाई....
Updated on:
23 Nov 2022 03:34 pm
Published on:
23 Nov 2022 02:01 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
