scriptतलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता संग चुपके से रचाई शादी? सफेद कार से बारात लेकर पहुंचे एक्टर | naga chaitanya viral video of getting marriage with sobhita dhulipala | Patrika News
टॉलीवुड

तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता संग चुपके से रचाई शादी? सफेद कार से बारात लेकर पहुंचे एक्टर

नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई कर ली है। नागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर बताया जा रहा है कि एक्टर ने शोभिता संग चुपके से शादी रचा ली है।

मुंबईAug 28, 2024 / 03:56 pm

Kirti Soni

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala

Naga Chaitanya and Sobhita Dhulipala

साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। नागा चैतन्य ने हाल ही में शोभिता धुलिपाला संग सगाई की थी। इसके सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।  शोभिता से सगाई के कुछ दिनों बाद ही नागा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो से अनुमान लगाया जा रहा है कि नागा ने गुपचुप तरीके से शोभिता से शादी रचा ली है।

नागा चैतन्य ने चुपके से रचाई शादी

नागा चैतन्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नागा ने सफेद और क्रीम रंग की शेरवानी पहन रखी है। नागा चैतन्य सफेद रंग की ओपेन कार में बैठे खड़े हुए दिख रहे हैं। कार के पीछे बैंड बाजा वाले बारातियों के साथ नाचते हुए आगे बढ़ रहे हैं। नागा भी इस वीडियो में एकदम खुश नजर आ रहे हैं। नागा चैतन्य का ये वीडियो 27 अगस्त का बताया जा रहा है। नागा के इस वीडियो को देखकर लोग कंफ्यूज हो गए हैं कि कहीं एक्टर ने शोभिता से गुपचुप तरीके से शादी तो नहीं कर ली है। इस वीडियो से नागा और उनके फैंस बस अनुमान लगा रहे हैं कपल की तरफ से अभी कोई बयान नहीं जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

तलाक के 9 साल बाद एक्ट्रेस के अलग होने का सच आया सामने, बेटे ने मां- बाप के रिश्ते की बताई सच्चाई

शोभिता से दूसरी शादी करेंगे नागा चैतन्य      

नागा चैतन्य ने शोभिता धुलीपाला से सगाई कर ली है। शोभिता से नागा दूसरी शादी करेंगे। नागा चैतन्य की  पहली पत्नी सामंथा रुथ प्रभु हैं। सामंथा रुथ और नागा साल 2017 में शादी के बंधन में बंधे थे। कपल के रिश्ते ठीक न होने की वजह से साल 2021 में सामंथा रुथ और नागा चैतन्य की तलाक हो गया।

Hindi News / Entertainment / Tollywood / तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता संग चुपके से रचाई शादी? सफेद कार से बारात लेकर पहुंचे एक्टर

ट्रेंडिंग वीडियो