
माता-पिता बनें Nayanthara-Vignesh Shivan
साउथ इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार नयनतारा (Nayanthara) और फिल्म निर्देशक विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) शादी के 4 महीने बाद माता-पिता बन चुके हैं। हाल में नयनतारा ने दो बेटों को जन्म दिया है। साथ ही विग्रेश ने ये खुशखबरी अपने और एक्ट्रेस के सभी फैंस के साथ साझा की, जिसके बाद सभी उनको बधाई संदेश भेज रहे हैं। उनके फैंस इस खबर से काफी खुश हैं। डायरेक्टर ने ये खुशखबरी अपने सोशल मीडिया पर अकाउंट्स पर साझा की और साथ ही कुछ बेहद प्यारी फोटो भी साझा की, जिनमें दोनों नव माता-पिता अपने बेटों के पैर चुमते नजर आ रहे हैं। इन सभी फोटोज को खूब पसंद किया जा रहा है।
दोनों ने इसी साल 9 जून को एक दूसरे को 6 साल तक डेट करने के बाद शादी की थी। डायरेक्टर विग्नेश शिवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो साझा करते हुए एक इमोशनल पोस्ट भी किया है, जिसमें वो लिखते हैं 'नयन और मैं बन गए हैं अम्मा और अप्पा। हम बहुत भाग्यशाली हैं। जुडवां बच्चे'।
साथ ही वो आगे लिखते हैं 'हमारी सभी प्रार्थनाए, हमारे पूर्वजों के आशीर्वाद ने सभी अच्छी चीजों को एक साथ मिलाकर, हमारे लिए एक साथ आ गए हैं और हमें 2 बच्चों के रूप में आ गए है. हमें आप सभी का आशीर्वाद चाहिए. उइरो और उलगाम के लिए. जिंदगी एक साथ खूबसूरत और उज्ज्वल लगती है'।
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt की कार्बन कॉपी ने लूटी एक्ट्रेस की लाइमलाइट! फैंस हैरान होकर बोले - 'छोटी गंगूबाई...'
साउथ इंडस्ट्री में अपने दमादर अभिनय का झंडा फेराने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस नयनतारा और फिल्ममेकर विग्नेश शिवन सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने हैं। जी हां, उनके दोनों बच्चों को जन्म सरोगेसी से हुआ है। दोनों स्टार्स अपने शादी के 4 महीने बाद अपने बच्चों का स्वागात कर काफी खुश हैं।
बता दें कि सरोगेसी से माता-पिता बनने वाले नयनतारा और विग्नेश शिवन ने अपने जुड़वां बच्चों का नाम उइरो और उलगाम रखा है। डायरेक्टर ने खुद अपने बच्चों का नाम रिविल किया है। डायरेक्टर ने फोटो शेयर करते हुए अपने बच्चों का नाम बताया है।
यह भी पढ़ें: Vijay Devarakonda और Rashmika Mandanna के रिश्ते का हाथ आया बड़ा सबूत!
Published on:
10 Oct 2022 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
