
nirahua
भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ हाल ही में अपनी फिल्म 'बॉर्डर' को लेकर काफी सुर्खियां बटोरते हुए नजर आए थे। दिनेश की यह फिल्म ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसी के साथ सलमान की फिल्म 'रेस3' ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। लेकिन बिहार में निरहुआ की फिल्म 'बॉर्डर' ने 'रेस3' को पछाड़ दिया था। फिलहाल इन दिनों निरहुआ अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं।
Kukkur bilar sawdhan aa rha hai sher-e -Hindustan 🙏🙏🙏
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on
निरहुआ का वीडियो हुआ वायरल
दिनेश जल्द ही दर्शकों के बीच फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' लेकर आ रहे हैं और लगभग इसकी शूटिंग भी कर चुके हैं। इस मूवी के लिए निरहुआ जिम में जमकर मेहनत करते हुए नजर आए हैं। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है। इस वीडियो को खुद निरहुआ ने शेयर किया है और लिखा, 'कुकुर बिलार सावधान आ रहा है शेर-ए-हिन्दुस्तान'।
फिल्म में देशभक्ति का जबरदस्त डोज
दिनेश की इस फिल्म में जबरदस्त देशभक्ति का डोज है वहीं फिल्म की स्टोरी थोड़ी बहुत प्यार मोहब्बत पर भी बेस्ड है। बता दें कि इससे पहले भी उनकी फिल्म 'बॉर्डर' में भी देशभक्ति और एक्शन का जबरदस्त डोज था।
Hum to hain Pardesh me Desh me nikla hoga chand😍🌙 @aamrapali1101
A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on
निरहुआ ने किया आम्रपाली को मिस
भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग को लेकर जानी जाती हैं। उन्होंने निरहुआ के साथ काफी फिल्में की है और यह जोड़ी काफी हिट भी रही है। तो निरहुआ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'शेर-ए-हिंदुस्तान' की शूटिंग के दौरान अपने इंस्टाग्राम पर आम्रपाली दुबे की फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हम तो हैं परदेस में देश में निकला होगा चांद...' निरहुआ ने इस पोस्ट में आम्रपाली दुबे को भी टैग किया है। साथ ही आम्रपाली ने एक वीडियो में जबरदस्त बेली डांस भी किया है। इसे फैंस खूब पसंद भी कर रहे हैं।
Updated on:
07 Jul 2018 02:52 pm
Published on:
07 Jul 2018 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
