
Paras Chhabra Breakup With Akansha Puri
नई दिल्ली। टीवी शो बिग बॉस 13 ( Bigg Boss 13 ) सुपरहिट रहा है। इस सीज़न को जीत कर सिद्धार्थ शुक्ला ( Siddharth Shukla ) ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। तो दूसरी तरफ 10 लाख लेकर पारस छाबड़ा ने गेम को बीच में छो़ड़ना ही जरूरी समझा इस सीज़न के कई कंटेस्टेंट को काफी फेम भी मिला। वहीं बिग बॉस के घर में संस्कारी प्ले बॉय के नाम से फेमस हुए पारस छाबड़ा की मुश्किलें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। जहां उन्होंने घर में माहिरा के लिए अपनी गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी से ब्रेकअप कर लिया। तो वहीं अब माहिरा को अपना दोस्त बता कर पारस अपने स्वंयवर की तैयारियों में लग गए हैं।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
शो के खत्म होने के बाद से खबरें सामने आ रही हैं कि पारस छाबड़ा ( Paras Chhabrra ) और आकांक्षा पुरी ( Akanksha Puri ) अब साथ में नहीं रह रहे हैं। एक इंटरव्यू में पारस ने अपने और आकांक्षा के रिश्ते को लेकर कहा कि आकांक्षा मुझसे दूर है वही बहुत अच्छा है। जो इंसान दूर रहकर इतनी सारी बातें कह रहा है जब वो पास आएगा तो कितनी बातें कहेगा? इससे बेहतर ही कि वो मुझसे दूर ही रहे। वहीं आकांक्षा की वीडियो पर भी पारस ने कहा कि अगर मैंने आकांक्षा से कोई कमिटमेंट किया होता तो उसकी फैमिली जरूर मेरे घर आती, और मैंने उनका वीडियो देखा जिसमें वो मेरे लिए बहुत बकवास कर रही थी, और अगर मैंने कोई कमिटमेंट भी किया होगा तो भी मैं उससे शादी नहीं करूंगा।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
बता देें कि पारस छाबड़ा और आकांक्षा का रिश्ता पूरी तरह से टूट गया है। फिलहाल पारस छाबड़ा शहनाज गिल ( Shehnaz Gill ) संग टीवी शो 'मुझसे शादी करोगे' ( Mujhse Shadi Karoge ) में दिखाई दे रहे हैं। इस शो में शहनाज के भाई शहबाज भी शामिल हैं। अब ये देखना बेहद ही दिलचस्प होगा कि पारस और शहनाज की शादी आखिर किस से होती है और सच में कोई स्वंयवर होगा भी या नहीं।
View this post on InstagramA post shared by Akanksha Puri🧚♀️ (@akanksha8000) on
Published on:
23 Feb 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
