scriptप्रभुदेवा के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी में नजर आएंगी अमायरा, बिल्कुल हटकार होगा कैरेक्टर | Prabhudeva and Amyra Dastur pair up for a psychological thriller movie | Patrika News

प्रभुदेवा के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी में नजर आएंगी अमायरा, बिल्कुल हटकार होगा कैरेक्टर

locationमुंबईPublished: Nov 22, 2018 03:10:36 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

इस किरदार में ढलने के लिए अमायरा बहुत कठिन तैयारी भी कर रही हैं।

Amyra dastur

Amyra dastur

बॉलीवुड अभिनेत्री अमायरा दस्तूर के सितारें इन दिनों बुलंदियों पर है। वह मनोरंजन के हर माध्यम में हाथ आजमा रही हैं। फिल्मों से वेबसीरीज तक। अमायरा बॉलीवुड और साउथ दोनों इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। अब वह डांस कोरियाग्रोफर, डायरेक्टर और प्रोड्यूसर प्रभुदेवा के साथ एक फिल्म करने जा रही हैं और इसको लेकर अमायरा बहुत रोमांचित हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में अमायरा का अवतार और कैरेक्टर पहले की गई साउथ फिल्मों से बिल्कुल हटकर होगा। इस किरदार में ढलने के लिए अमायरा बहुत कठिन तैयारी भी कर रही हैं।
कैरेक्टर के लिए की पढ़ाई
इस फिल्म को लेकर टिप्पणी करते हुए अमायरा ने कहा,’यह एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है साथ ही इसमें कई दिलचस्प ट्विस्ट नजर आएंगे। फिल्म के बारे में ज्यादा खुलासा ना करते हुए उन्होंने बताया कि इस फिल्म में मेरे किरदार के लिए मुझे मेडिकल कंडीशन्स के लिए बहुत कुछ पढ़ाना पड़ा। मैं समझती हूं कि बड़ा चैलेंज तो मास्टर प्रभुदेवा के लिए है क्योंकि उनका किरदार एक ग्रे कैरेक्टर है।’

 

प्रभुदेवा के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी में नजर आएंगी अमायरा, बिल्कुल हटकार होगा कैरेक्टर
हिंदी में भी डब होगी फिल्म
अमायरा ने कहा, ‘साइकोलॉजिकल थ्रिलर एक डिफिकल्ट जोनर है। इसलिए हमारे डायरेक्टर अधिक ने हमारे किरदार, लाइन्स और सीन्स के बार में विस्तार से समझाया है और हमने अपने किरदार में ढलने के लिए काफी रिहर्सल की है। मैं अपने एक सॉन्ग के लिए ट्रेनिंग ले चुकी हूं और इसके साथ मैंने बहुत सारी फिल्में भी देखी हैं। इस फिल्म को हिंदी में भी डब किया जाएगा।’
प्रभुदेवा के साथ साइकोलॉजिकल थ्रिलर मूवी में नजर आएंगी अमायरा, बिल्कुल हटकार होगा कैरेक्टर
आने वाली फिल्में
बता करें अमायरा दस्तूर के वर्क फ्रंट की तो वह पिछली बार वेब सीरीज ‘द ट्रीप’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स ‘मेंटल है क्या’, ‘मेड इन चाइना’, ‘राजमा चावल’ और ‘प्रस्थानम’ में नजर आएंगी। इससे पहले वह ‘अनेगन’, ‘मिस्टर एक्स’, ‘कुंग फू योगा’ और ‘मनसुकु नाचिंदी’ जैसी फिल्में कर चुकी हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो