
priya prakash varrier viral video reasons
-अमित शर्मा-
वैलेंटाइन डे से ठीक पहले प्रिया प्रकाश की आईब्रो, आंखें और मुस्कान वायरल हो रही है. जी हां, आधार कार्ड, जीएसटी, बॉर्डर पर हमले मोहन भागवत के बयान से ज्यादा प्रिया प्रकाश की भाव भंगिमाओं की चर्चा हो रही है. 12 फरवरी की सबसे ज्यादा शेयर की गई खबर प्रिया प्रकाश का वायरल होना ही है. इंस्टाग्राम पर प्रिया को नेशनल क्रश की आभासी उपमा दे दी गई है. इससे पहले ये ताज दिशा पाटनी के सर था. तीन दिन में इस लड़की ने बहुत से सिंगल लौंडों को पिघला दिया है. प्रिया की तस्वीरें खबरें ट्रोल की जा रही, मीम बन रहे हैं. प्रिया ट्रेंडिंग में टॉप पर हैं.
...ताे इस वजह से लीलावती हॉस्पिटल में थे सदी के महानायक अमिताभ बच्चन , जानें पूरा मामला
सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहने वालों के जहन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर कौन है प्रिया प्रकाश. चलिए आपको बताते हैं इस नई अदाकारा के बारे में. इसी साल रिलीज होने वाली मलयालम फिल्म 'ओरु अदार लव', जो कि स्कूली प्यार पर फोकस का एक वीडियो हाल ही में शेयर हुआ. इस वीडियो में प्रिया प्रकाश और रोशन अब्दुल रहूफ के बीच इशारों इशारों को दिखाया गया है. जिसमें प्रिया का बौहें मटकाना, मुस्कुराना और आंख मारना इस तरह से फिल्मांकित किया गया है कि सोशल मीडिया पर मर मिटने वाली गैंग तैयार हो गई है. कहते हैं टाइमिंग बहुत बड़ी चीज है. सही समय पर फिल्म की प्रमोशन टीम ने वीडियो लॉन्च किया और प्रिया प्रकाश वैलेंटाइन आइकन बन ट्रेंड कर रही हैं.
Updated on:
13 Feb 2018 12:12 pm
Published on:
13 Feb 2018 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
