
श्रेयस तलपड़े
इन दिनों फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का जलवा हर तरफ दिखाई दे रहा है। बॉक्स ऑफिस से सोशल मीडिया तक अल्लू अर्जुन ने धमाल मचा दिया है। बता दें कि श्रेयस तलपड़े ने 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन में अल्लू अर्जुन को अपनी आवाज दी है। श्रेयस तलपड़े सिर्फ एक शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि वो एक बहुत अच्छे डबिंग आर्टिस्ट भी हैं। 'पुष्पा' के लिए अल्लु अर्जुन के साथ-साथ श्रेयस को भी दर्शकों का बहुत प्यार मिला है। उनके द्वारा बोले गए डायलॉग मानों फैंस के दिल में घर कर गए हैं। उनका डायलॉग 'मैं झुकेगा नहीं साला' हर किसी की जुबान पर है। आपको बता दें, श्रेयस पुष्पा के अलावा फिल्म 'आला वैकंठपुरमल्लू' के हिंदी वर्जन को भी डब करने जा रहे हैं।
THANK YOUUUU FOR YOUR LOVE! I am beyond happy with the kind of response my voice has gotten in #PushpaHindi 🙌🏻❤️
— Shreyas Talpade (@shreyastalpade1) December 21, 2021
Keep the love coming. @alluarjun kya Recordतोड़ dhamaka किया hai! #Pushpa...jhukkega nahi and blockbuster numbers...rukkega nahiii😎 pic.twitter.com/ioB1GDOPvC

शरद केलकर
फिल्म 'बाहुबली' को सिर्फ साउथ इंडियन ऑडियंस ही नहीं बल्कि पूरे देश का प्यार मिला था। हिंदी में रिलीज हुई बाहुबली में प्रभास के किरदार को शरद केलकर ने अपनी आवाज दी है। शरद केलकर एक बेहतरीन डबिंग आर्टिसट हैं। वो साउथ ही नहीं बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों के हिंदी डब में भी अपनी आवाज दे चुके हैं। प्रभास की आवाज़ बने शरद केलकर टीवी और फिल्म जगत का एक जाना-माना नाम हैं। जहां, 'सात फेरे', 'उत्तरन' और 'एजेंट राघव' जैसे शो के ज़रिए उन्होंने घर-घर में अपनी जगह बनाई है। वहीं 'तान्हा जी' और 'लक्ष्मी' जैसी बड़ी फ़िल्मों में अपने एक्टिंग से उन्होंने फैंस का दिल भी जीता। अब वो OTT पर भी अपने टैलेंट का सिक्का जमा रहे हैं। 'द फैमिली मैन 2' में उनकी भूमिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संकेत म्हात्रे
संकेत म्हात्रे की गिनती भारत के बेहतरीन वॉयस ओवर आर्टिस्ट और डबिंग आर्टिस्ट में होती है। वो साउथ के कईं एक्टर्स को अपनी आवाज दे चुके हैं। इस लिस्ट में अल्लू अर्जुन, महेश बाबू और जूनियर एनटीआर सहित कई साउथ स्टार्स शामिल हैं। आपको बता दें, की सूर्या की जय भीम में भी संकेत ने ही अपनी आवाज दी है। वहीं संकेत कईं इंटरनेशनल प्रोजेक्टस और एनिमेटेड फिल्मों को भी डब कर चुके हैं। यहीं नहीं, संकेत टेलीविजन विज्ञापनों और टेलीविजन पर रेडियो स्पॉट के साथ डिस्कवरी, टीएलसी के शो के लिए अपनी आवाज दे चुके हैं।

विनोद कुलकर्णी
साउथ के दिग्गज कॉमेडियन और एक्टर ब्रह्मानंदम की तगड़ी फैन फॉलोविंग है। उन्हें देखकर ही दर्शकों की हंसी छूट जाती है। साउथ फिल्मों में उनकी मिमिक्री आपको हंसने पर जरूर मजबूर कर देती होगी। लेकिन हिंदी डब फिल्मों में इस मुश्किल काम को विनोद कुलकर्णी करते हैं। रीबेल, कंदिरीगा, दोसुकेल्था, आर्य 2 और पावर जैसी कई फिल्मों में विनोद ब्रह्मानंदम के लिए कई बार अपना वॉइस दे चुके हैं।
Oscars 2022: भारत की डॉक्यूमेंट्री 'राइटिंग विद फायर' ऑस्कर में नॉमिनेट

मनोज पांडे
फिल्म 'बाहुबली' में प्रभास के साथी एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी अपना दम दिखाया था। वहीं हिंदी में राणा दग्गुबाती के किरदार के लिए मनोज पांडे ने अपनी अवाज दी थी। बाहुबली के अलावा भी कईं फिल्मों में मनोज नेराणा दग्गुबाती को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा वो हॉलीवुड की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर में थानोस को अपनी आवाज दे चुके हैं।

राजेश कावा
राजेश कावा भी एक जबरदस्त डबिंग आर्टिस्ट हैं, वो साउथ के सुपरस्टार्स में शुमार विजय और धनुष के लिए डबिंग कर चुके हैं। थंगा मगन, सुपरहीरो शहंशाह, सिंघम 2, लिंगा, तिरुमलाई, और ब्रह्मोत्सवम सहित कई फिल्मों को राजेश अपनी आवाज दे चुके हैं।