27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajinikanth को दो हफ्तों के लिए किया गया क्वारेन्टीन, फिल्म सेट पर 4 लोग कोरोना संक्रमित.. रोकी गई शूटिंग

रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग रोकी गई फिल्म सेट पर चार लोग पाए गए कोरोना संक्रमित रजनीकांत को किया जाएगा क्वारेन्टीन

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Dec 23, 2020

Rajinikanth

Rajinikanth

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर देश में अब भी जारी है। लोगों को बार-बार एहतियात बरतने को कहा जा रहा है। हालांकि बचाव के बावजूद छोटी सी चूक के कारण लोग कोरोना वायरस का शिकार बन रहे हैं। फिल्मों की शूटिंग शूरू होने के बाद सितारे भी इसकी चपेट में लगातार आ रहे हैं। साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'अन्नाथे' (Annaatthe) के शूटिंग सेट पर सात लोगों को कोरोना वायरस ने अपना शिकार बनाया है। जिसके चलते फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।

टॉयलेट वाले मग में Salman Khan को पीनी पड़ती थी चाय और दाल, जेल के अंदर काटे थे इतने दर्दनाक दिन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की क्रू के सात लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद अब रजनीकांत को भी दो हफ्तों के लिए क्वारेन्टीन कर दिया जाएगा। हालांकि उनका टेस्ट निगेटिव आया है। रजनीकांत की फिल्म की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में चल रही थी। पिछले नौ महीने से कोविड-19 के चलते शूटिंग रुकी हुई थी लेकिन फिल्म अब फिर मुश्किलों में पड़ गई है। फिल्म अन्नाथे का डायरेक्शन सिरुथई सिवा कर रहे हैं। इस फिल्म में नयनतारा और कीर्ती सुरेश अहम रोल में नजर आने वाली हैं।

फिल्म की टीम की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है कि अभी के लिए शूटिंग को रोक दिया गया है। रजनीकांत हैदराबाद या फिर वापस चेन्नई जाकर क्वारेन्टीन हो सकते हैं। बता दें कि रजनीकांत इस बार अपने जन्मदिन पर फिल्म के सेट पर ही मौजूद थे। उन्होंने इसे क्रू मेंबर्स के साथ ही सेलिब्रेट किया था। फिल्म की शूटिंग में रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या भी उनके साथ गई हुई थीं। कोरोना वायरस लगातार शूटिंग सेट्स पर फैल रहा है। पिछले दिनों रकुल प्रीत सिंह भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं। इससे पहले वरुण धवन और नीतू कपूर भी कोरोना संक्रमित हो गए थे।