
Rajinikanth
साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को गोवा में होने जा रहे 50वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक्टर को 'आइकॉन ऑफ द गोल्डन जुबली अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा। रजनीकांत को यह पुरस्कार सिनेमा में अभूतपूर्व योगदान के लिए दिया जा रहा है। यह फिल्म फेस्टिवल 20 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा जहां अलग-अलग देशों की 250 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।
इस अवॉर्ड की घोषणा के बाद रजनीकांत ने भारत सरकार का धन्यवाद देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह की स्वर्ण जयंती पर मुझे दिए गए इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मैं भारत सरकार को धन्यवाद देता हूं।'
फैन्स ने भी अपनी इस फेवरिट सितारे को अवॉर्ड दिए जाने की खबर का स्वागत किया और इसे लेकर अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की। उन्होंने रजनीकांत के ट्वीट पर कॉमेंट करते हुए उन्हें पुरस्कार के लिए बधाई दी।
Published on:
02 Nov 2019 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
