10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैदराबाद, गोवा और कुर्ग में Rashmika Mandanna हैं कई आलीशान घरों की मालकिन

साथउ इंडस्ट्री की क्यूट और खूबसूरत एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) से काफी नाम कमाया है. इसके अलावा वो जल्द एक दो साउथ फिल्मों में नजर आने वाली हैं. बताया जाता है कि रश्मिका मंदाना के कई आलीशान घर हैं जो देश के अलग-अलग राज्य में हैं.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Apr 08, 2022

हैदराबाद, गोवा और कुर्ग में Rashmika Mandanna हैं कई आलीशान घरों की मालकिन

हैदराबाद, गोवा और कुर्ग में Rashmika Mandanna हैं कई आलीशान घरों की मालकिन

साउथ इंडस्ट्री में अपने दम पर अपना सिक्का जमाने वाली खूबसूरत रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की खूबसूरती के साथ-साथ फैंस उनकी क्यूट स्माइल के भी दीवाने हैं. उन्होंने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपना अच्छा नाम कमाया है. उन्होंने कई फिल्मों में बड़े साउथ स्टार्स के साथ काम किया है. उनकी फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था. इस फिल्म में वो साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ नजर आई थीं.

फिल्म में उनकी अदाकारी के लोग कायल हो गए थे. रश्मिका मंदाना की इस फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक भी हिट रहे थे. इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी अच्छे फेम मिला है. इसके अलावा भी रश्मिका मंदाना अपने कई प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी व्यस्त चल रही हैं, जिनकी जानकारी वो अपने इंस्टाग्राम के जरिए देती रहती हैं.

यह भी पढ़ें:'दसवीं' में जब Yami Gautam बनीं जेलर, तो जेल के कैदियों ने बढ़वा ली थी अपनी सजा!

काफी कम समय में रश्मिका मंदाना ने अपना इंडस्ट्री टॉप एक्ट्रेस के लिस्ट के साथ-साथ महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी लिखवा चुकी हैं. रश्मिका अपनी एक फिल्म के लिए अच्छा खासा चार्ज करती हैं. इसके अलावा वो करोड़ों की मालकिन हैं. देश के कई राज्यों में उनके अपने कई आलीशान घर मौजूद हैं, जिनकी वो मालिक हैं.

बताया जाता है कि उन्होंने कई अलग-अलग शहरों में अपने लिए घर भी ले रखा है. हैदराबाद, गोवा और कुर्ग में उनके पास आलीशान घर हैं, इसके अलावा उन्होंने बैंगलोर और मुंबई में भी अपने लिए घर लिया है, जिसकी तस्वीरें भी लवो अपने इंस्टा पर शेयर करती रहती हैं. रश्मिका ने साल 2016 में साउथ की फिल्म 'किरिक पार्टी' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी.

फिल्म के साथ-साथ उनके अभिनय को भी काफी पसंद किया गया था. वहीं अगर रश्मिका मंदाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो जल्द दी साउथ सुपरस्टार थलापति विजय (Thalapathy Vijay) के साथ फिल्म 'थलपथी 66' में नजर आने वाली हैं. हाल में फिल्म की मुहूर्त की फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिसमें वो एक्टर के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं.

साथ ही उन्होंने इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि 'ठीक है अब तो कुछ और ही लग रहा है.. सालों से सर को देख रहीं हूं और अब वे सब कुछ करने के लिए जो मैं करना चाहती हूं .. उनके साथ एक्ट करना, साथ डांस करना, उनकी नज़र लेना, उनसे बात करना.. सब कुछ .. आखिरकार!'. वहीं फैंस भी उनकी इस फोटो पर कमेंट्स कर फिल्म के जल्दी आने की विश कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:पत्नी शोभा के लिए एयरपोर्ट से लौट आए थे Jeetendra, बाद में वही फ्लाइट हो गई थी क्रैश; को-स्टार को पड़ा खोना