8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘Pushpa’ की ‘श्रीवल्ली’ का पार्ट 2 में कटा रोल, Rashmika Mandanna को लेकर मेकर्स ने कही ये बात

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोलता है. वहीं लोग अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म की श्रीवल्ली यानी रमिशा मंदाना (Rashmika Mandanna) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है.

2 min read
Google source verification

image

Vandana Saini

Jun 18, 2022

‘Pushpa' की 'श्रीवल्ली' का पार्ट 2 में कटा रोल

‘Pushpa' की 'श्रीवल्ली' का पार्ट 2 में कटा रोल

साउथ स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फिल्म ‘पुष्पा: द राइज़’ (Pushpa) पिछले साल 2021 दिसंबर में रिलीज हुई थी, जिसके बाद से लेकर अब तक पुष्पा का क्रेज लोगों के सिर चढ़ हुआ है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इतना ही नहीं फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की थी. फिल्म के एक-एक डायलॉग और गाने लोगों के बीच काफी पसंद किए गए थे. खास कर ‘पुष्पराज झुकेगा नहीं’ जैसे डायलॉग. इसके साथ फिल्म के गाने 'तेरी झलक' और 'ओ अंतवा मा' बेहद पसंद किए गए थे, जिसके बाद दर्शकों को अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतजार है.

इस फिल्म का निर्देशन डायरेक्टर सुकुमार ने किया है. वहीं इस बीत फिल्म में 'पुष्पा' की 'श्रीवल्ली' यानी रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म में उनके किरदार को थोड़ा घटा दिया गया है और ये फैसला खुद फिल्म निर्माताओं की ओर से लिया गया है.

फिल्म में उनके किरदार को खुद पसंद किया गया था. साथ ही उनके अंदाज और डायलॉग डिलीवरी के साथ-साथ उनके गाने 'सामी सामी' को भी खूब पसंद किया गया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी को भी खूब पसंद किया गया था.

यह भी पढ़ें: Ranbir Kapoor की फिल्म 'Shamshera' का पोस्टर हुआ लीक, एक्टर के लुक ने उड़ाए होश


वहीं फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और उनकी टीम का इस बारे में कहा है कि 'इस बार फिल्म की स्टोरी में काफी चेंज आने के चलते उन्होंने ‘पुष्पा 2’ में श्रीवल्ली के भूमिका को कम कर दिया है'. इसको देखते हुए मेकर्स ने अपना बजट भी बढ़ा दिया हैं. साथ ही बताया जा रहा है कि इस बार फिल्म का दूसरा पार्ट काफी धांसू होने वाला है.

फिल्म में और ज्यादा रोमांच और एक्शन देखने को मिलेगा. फिल्म के दूसरे पार्ट के लिए फैंस बेहद उत्सुक हैं. बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट ने लगभग 200 करोड़ के आस पास कि कमाई की हैं. वही दूसरे दिन फिल्म ने 400 करोड़ रुपये की कमाई की हैं.

यह भी पढ़ें:'झुकेगा नहीं', Kartik Aaryan ने नहीं किया Karan Johar की फिल्म के गाने पर डांस; फैंस हो रहे खुश