कर्ज में डूबे सुपरस्टार Kamal Haasan की डूबती नैया को 'Vikram' ने लगाया पार? एक्टर की हो गई थी ऐसी हालत
Last night was all about Glam, fun, dance and Dhamaal ❤😘
— Pinkvilla (@pinkvilla) June 17, 2022
Blessing your feed with these pictures from Pinkvilla Style Icons awards! #Pinkvilla #PinkvillaStyleIcons #PinkvillaStyleIconsAwards #15YearsOfPinkvilla pic.twitter.com/tTpIvwNNIU
इकने के बीच कार्तिक आर्यन और करण जौहर भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में सभी स्टार्स निर्माता की अपकमिंग फिल्म ‘जुग जुग जियो’ के गाने 'नच पंजाबन' पर डांस करते हुए नजर आ हैं, लेकिन वायरल हो रही इन फोटो-वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि करण के गाने पर कार्तिक डांस नहीं कर रहे हैं, जबकि करण जौहर उनकी बगल में खड़े नजर आ रहे हैं. वीडियो को कार्तिक के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और काफी तारीफें भी कर रहे हैं. यूजर्स उनकी वीडियो पर कमेंट्स कर कह रहे हैं 'कार्तिक ने भूल भूलैया 2 से सभी को करारा जवाब दिया है'.
#KartikAaryan & #KritiSanon 😍🔥@TheAaryanKartik @kritisanon @viralbhayani77 pic.twitter.com/InmKiRl3wn
— Viral Bhayani (@viralbhayani77) June 17, 2022
वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘कार्तिक को मानना पड़ेगा, स्टेज पे सब डांस कर रहे हैं, लेकिन कार्तिक तो बिल्कुल ऐसे नजर आ रहा है जो- मैं झुकेगा नहीं करण के सामने’. बता दें कि करण जौहर और कार्तिक आर्यन के बीच उस समय खटास बढ़ गई जब फिल्म 'दोस्ताना 2' से कार्तिक आर्यन को हटाया गया था. फिल्म में कार्तिक आर्यन और जाह्नवी कपूर को साइन किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें फिल्म से हटा दिया गया, जिसके बाद से अब तक दोनों किसी भी इवेंट में नजर तो आते हैं, लेकिन एक दूसरे बात नहीं करते.