
rinku rajguru
अपनी फिल्मों की शूटिंग के कार्यक्रमों में बिजी रहने के बावजूद फिल्म् 'सैराट' की एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने पढ़ाई के लिए समय निकाला और बेहतर अंक हासिल किए हैं। मंगलवार को महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा किया। इस परीक्षा में शामिल हुईं मराठी फिल्म 'सैराट' की अदाकारा रिंकू राजगुरु ने ऊंची उड़ान भरते हुए 12 वीं की परीक्षा में 82 फीसदी अंक हासिल किए हैं।
'सैराट' एक्ट्रेस ने 12वीं की परीक्षा में 533/650 का शानदार नंबर अर्जित किए है। यानी सातों विषयों में उन्हें कुल 82 प्रतिशत अंक हासिल हुए हैं। रिंकू का सबसे कम इंग्लिश में स्कोर किया है। उन्हें इंग्लिश में 54, मराठी और इतिहास में 86, भूगोल में 98, पॉलिटिकल साइंस में 83 और इकॉनमिक्स में 77 और एन्वॉयरन्मेंट ऐजुकेशन में 50 में से 49 अंक मिले।
बता दें कि रिंकू इस साल फरवरी और मार्च महीने में होने वाली परीक्षा में शोलापुर जिले में शामिल हुई थी। इससे पहले 10 वीं की परीक्षा में 66 फीसदी अंक हासिल किए थे। राष्ट्रीय पुरस्कार की विजेता अभिनेत्री की दूसरी मराठी फिल्म 'कागार' फरवरी में रिलीज हुई थी। वह शुरू में डॉक्टर बनना चाहती थीं लेकिन फिल्मों में डेब्यू के बाद उनका रुझान बदल गया है।
Published on:
29 May 2019 05:16 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
