30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आलिया-दीपिका को पीछे छोड़ सामंथा बनी नं. 1

पॉपुलैरिटी के मामले में एक बार फिर इस एक्ट्रेस ने आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जैसी बड़ी एक्ट्रेस को मात देते हुए ऑरमैक्स लिस्ट में पहले नंबर पर आपना नाम दर्ज करवाया है। हाल में एक्ट्रेस की एक फिल्म भी रिलीज हुई हैं जो बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है।

2 min read
Google source verification
Alia Bhatt-Deepika Padukone को पीछे छोड़ Samantha Ruth Prabhu बनी नं. 1

Alia Bhatt-Deepika Padukone को पीछे छोड़ Samantha Ruth Prabhu बनी नं. 1

Ormax Stars India Loves: हर महीने ऑरमैक्स (Ormax) देश की 10 सबसे पॉपुलर फीमेल स्टार्स की लिस्ट जारी करता है। इसी साल ऑरमैक्स ने मई में भी पॉपुलर एक्ट्रेस की लिस्ट जारी की थी, जिसमें साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपना नाम टॉप पर दर्ज करवाया था। वहीं अब एक बार फिर सामंथा रुथ ने इस लिस्ट में बाजी मारते हुए बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई टॉप अभिनेत्रियों को मात देते हुए अपना नाम पहले नंबर पर दर्ज करवाया है। जी हां, हाल में ऑरमैक्स की जारी की गई लिस्ट में सामंथा रुथ प्रभु का नाम पहले नंबर पर है, जबकि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का नाम दूसरे स्थान और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का नाम पांचवे स्थान पर है।


कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) सातवें नंबर पर नजर आ रही हैं। वहीं अगर देखा जाए तो साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभू की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ती जा रही है। लोग उनके अभिनय को काफी पसंद करते हैं। हाल में एक्ट्रेस फिल्म 'यशोदा' (Yashoda) रिलीज हुई थी। फिल्म को खूब पसंद किया गया था। साथ ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का खूब दिल जीता।

फिल्म में एक्ट्रेस ने सेरोगेट मदर की भूमिका निभाई थी, जिसको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये उन महिलाओं की कहानी को बयां करता है, जो किसी और के बच्चों को जन्म देती हैं, लेकिन उनके परेशानी हमेशा लोगों से छूपी रहती है। फिल्म में सामंथा के अलावा उन्नी मुकुंदन, राव रमेश, मुरली शर्मा, मधुरिमा और वरलक्ष्मी सरथकुमार जैसे स्टार्स हैं।

यह भी पढ़ें:'विजय सालगांवकर' का कबूलनाम 6वें दिन भी तोड़ रहा कमाई के सारे रिकॉर्ड!


इतना ही नहीं हाल में सामंथा रुथ को लेकर एक खबर सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि एक्ट्रेस की तबियत काफी खराब है और उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दरअसल, कुछ हफ्ते पहले ही सामंथा ने अपनी एक बीमारी के बारे में खुलासा किया था, जिसने फैंस को परेशान कर दिया था। सामंथा ने बताया कि 'वे मायोसाइटिस नाम की बीमारी से जूझ रही हैं'।

हाल ही ऐसी खबरें आई थीं कि सामंथा की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन सामंथा के स्पोक्सपर्सन ने इन खबरों को अफवाह बताया है। बता दें कि सामंथा रुथ जल्द ही कई और प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'शाकुंतलम' और 'खुशी' में नजर आने वाली हैं, जो अगले साल रिलीज होंगी।

यह भी पढ़ें:Kantara OTT Release: थिएटर में हो गई मिस! तो अब इस OTT पर दस्तक दे रही ब्लॉकबस्टर Kantara